बालोतराब्रेकिंग न्यूज़राजस्थानशिक्षास्वास्थ्य

विद्याश्रम पब्लिक स्कूल में स्वास्थ्य कला एवं SUPW गतिविधियों में छात्रों का उत्कृष्ट प्रदर्शन

 

ब्यूरो चीफ सन्तोष कुमार गर्ग

 

बालोतरा, 19 जुलाई। विद्याश्रम पब्लिक स्कूल, पटेल नगर, बालोतरा में स्वास्थ्य एवं शारीरिक शिक्षा, कला शिक्षा तथा SUPW गतिविधियों का सफल आयोजन किया गया। विभिन्न कक्षाओं के विद्यार्थियों ने इन गतिविधियों में उत्साहपूर्वक भाग लिया और अपनी प्रतिभा का परिचय दिया।

विद्यालय निदेशक हितेन्द्र कुमार आर्य ने बताया कि स्वास्थ्य एवं शारीरिक शिक्षा विषय में आयोजित मूल्यांकन एवं प्रतियोगिता में विक्रम सोलंकी ने प्रथम स्थान प्राप्त कर श्रेष्ठता साबित की। वीरा एवं प्रियांशी वैष्णव ने द्वितीय स्थान साझा किया, जबकि अरुणा सोलंकी एवं लक्ष्य पटेल ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। विद्यार्थियों में स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता और अनुशासन सराहनीय रहा।

कला शिक्षा गतिविधि में कक्षा पूर्व-प्राथमिक से कक्षा 2 तक के छात्रों ने अपनी कल्पनाशक्ति और रचनात्मकता से सभी को प्रभावित किया। इस क्षेत्र में वैभव पटेल, गौरव पटेल, जेनिशा वैष्णव, ललित एवं काजल शीर्ष पाँच प्रतिभागियों के रूप में उभरे।

इसी के साथ-साथ SUPW शिविर के अंतर्गत छात्रों ने स्वच्छ भारत मिशन की भावना के अनुरूप स्वच्छता अभियान चलाया। विद्यार्थियों द्वारा विद्यालय परिसर एवं आसपास के क्षेत्र में सफाई अभियान गतिविधियाँ आयोजित की गईं।

आर्य ने इस अवसर पर विद्यार्थियों के प्रदर्शन की प्रशंसा करते हुए कहा, “विद्यार्थियों में छिपी प्रतिभा को सही दिशा और प्रेरणा देने से उनका सर्वांगीण विकास संभव है।”

इस आयोजन को सफल बनाने में शिक्षिकाएँ प्रियंका कँवर, सुशीला कुमारी, सुनीता एवं शिक्षक योगेंद्र सिंह तथा राणाराम का विशेष योगदान रहा।

Santosh Kumar Garg

Beauro Chief Balotra Rajasthan

Santosh Kumar Garg

Beauro Chief Balotra Rajasthan

Related Articles

Back to top button