
महेंद्रगढ़ से सतीश कुमार की रिपोर्ट
नारनौल। 29/01/23
आज आर्यन शेरावत मोहनपुर का 8 वा जन्मदिन था। इस जन्मदिन के अवसर पर नंदी गौशाला में गुड़ खिलाकर गायों की सेवा की और गौ माता का आशीर्वाद लिया। आर्यन का मानना है कि इससे यह प्रेरणा मिलती है केक काटकर पैसो का दुरुपयोग न करें। जिस भाई व साथी का भी जन्मदिन होए वह भी हमारी तरह गांये माता की सेवा कर के, अनाथ आश्रम में दान कर के या किसी भी गरीब बेसहारा लोगो को खाना खिला कर जन्मदिन मनाएं। जन्मदिन में केक भी अननसेसरी दिखावा है यह बंद करें। इससे कोई फायदा नहीं होता अपितु इससे पैसों की हानि होती है। इसकी बजाए गायों की सेवा करें। जिससे गाय माता प्रसन्न होकर अपना आशीर्वाद देगी और गाय माता में 36 करोड़ देवी देवता वास करते हैं। वो भी आपकी इस सेवा से प्रसन्न होकर आपको अपना आशीर्वाद परदान करेगे ।इस अवसर पर कृष्ण बडेसरा गहली , रत्न लाल मोहनपुर, श्रीमती मुकेश देवी , मुस्कान , आरजू , आर्यन , श्रीमती सोनिका आदि मौजूद रहे।