देवेंद्रनगरदेशधर्मब्रेकिंग न्यूज़मध्य प्रदेश
श्रीमद् भागवत महापुराण कथा का आयोजन कर निकाली गई कलश यात्रा

लोकेशन=देवेंद्रनगर।मध्य प्रदेश पन्ना
ब्यूरो चीफ=सुधीर अग्रवाल
मो.9111197808
*श्रीमद् भागवत महापुराण कथा का आयोजन कर निकाली गई कलश यात्रा*
श्री राम मंदिर देवेंद्रनगर में श्रीमद् भागवत महापुराण कथा का आयोजन किया गया जो कि नगर वाशियो के सहयोग से हो रही आज श्रीमद् भागवत महापुराण की कलश यात्रा बाजार स्थित हनुमान जी के मंदिर से कथा श्रोता एवं कथा वाचक के साथ-साथ भक्त वत्सल द्वारा कलश यात्रा निकालकर श्री राम मंदिर पहुंचकर कलश की स्थापना की गई एवं श्रीमद् भागवत के कथा वाचक पंडित श्री सत्यम कृष्ण ठाकुर जी महाराज के मुखार बिंद से सुनने का अवसर सभी नगर वाशियो,धर्म प्रेमियों को हो रहा है 1 जनवरी को कृष्ण जन्म मनाया जाएगा एवं पूर्णाहुति एवं हवन 5 जनवरी को होगा ।