बालोतराब्रेकिंग न्यूज़राजस्थान

कुड़ी के पास बस दुर्घटना

ब्यूरो चीफ सन्तोष कुमार गर्ग बालोतरा

 

आज सुबह पाटोदी से जोधपुर जा रही बस का सामने आ रही बस से भिड़ंत होने पर भयंकर दुर्घटना हो गई जिसमें 3 लोगो की मौके पर ही मौत हो गयी और 3 घायल हो गए घायलों को तुरंत नाहटा जिला अस्पताल लाया गया । सूचना मिलते ही विधायक अरुण चौधरी व पूर्व भाजपा मंडल अध्यक्ष मदनराज चोपड़ा, जिला परिषद सदस्य उमाराम पटेल, भाजपा नेता खेताराम प्रजापत सहित कई लोग अस्पताल पहुँचे। घायलों के तुरंत उपचार हेतु निर्देश दिए व कुशलसेम पूछी। बालोतरा से दुर्घटना स्थल एम्बुलेंस भिजवाई गई PMO संदीप देवात, तहसीलदार गोपीकिशन , थानाधिकारी ओमप्रकाश विश्नोई, सहित प्रशासन के अधिकारियों ने तत्परता दिखाकर गंभीर घायलों को जोधपुर भिजवाने की व्यवस्था करवाई। ज्यादा भीड़ होने पर पुलिस की माकूल व्यवस्था की गई ।

Santosh Kumar Garg

Beauro Chief Balotra Rajasthan

Santosh Kumar Garg

Beauro Chief Balotra Rajasthan

Related Articles

Back to top button