ब्रेकिंग न्यूज़महेंद्रगढ़राजनीतिहरियाणा
नारनौल से समर्थको की भारी भीड़ को लेकर हुड्डा दरबार पहुंचे सरपंच अतेंद्र यादव
समर्थको और सरपंचो ने अतेंद्र यादव को नारनौल से टिकट देने की मांग की

(सतीश कुमार शर्मा)
नारनौल 1 सितंबर
हरियाणा मे कांग्रेस पार्टी की टिकट हासिल करने के लिए सबसे ज्यादा गहमागहमी चल रही है। टिकट लेने वाले सभी संभावित उम्मीदवार अपने- अपने समर्थको के साथ दिल्ली मे डेरा डाले हुए है। नारनौल विधानसभा क्षेत्र से वरिष्ठ कांग्रेसी नेता और टिकट के प्रबल दावेदार सरपंच अतेंद्र यादव क्षेत्र के सभी सरपंचो और समर्थको को लेकर दिल्ली पहुंचे और पूर्व मुख्यमंत्री चौधरी भूपेंद्र सिंह हुड्डा और सांसद चौधरी दिपेन्द्र सिंह हुड्डा से मिले।
*सभी समर्थको और सरपंचो ने पूर्व मुख्यमंत्री और सांसद से पुरजोर अपील की कि नारनौल क्षेत्र के उज्जवल विकास सुनहरी भविष्य के लिए सरपंच अतेंद्र यादव को कांग्रेस पार्टी का टिकट दिया जाये। इस मौके पर सरपंच अतेंद्र यादव ने कहा कि वो कांग्रेस पार्टी के समर्पित सिपाही है और टिकट के लिए पूरी तरह से आश्वस्त है। उन्होंने कहा कि वो जनसेवा करने के लिए ही राजनीति मे आए है ओर समाजसेवा करना ही उनकी राजनीति का मुख्य लक्ष्य है।*

Subscribe to my channel


