ब्रेकिंग न्यूज़महेंद्रगढ़राजनीतिहरियाणा
आम आदमी पार्टी के प्रदेश संगठन मंत्री रविंद्र सिंह मटरू ने नारनौल विधानसभा में लगाई केजरीवाल जी की पांच गारंटी की कैनोपी
हरियाणा में भी बनेगी आम आदमी पार्टी की सरकार: रविंद्र सिंह मटरू

नारनौल 29 अगस्त (सतीश कुमार शर्मा)
आम आदमी पार्टी के प्रदेश संगठन मंत्री रविंद्र सिंह मटरू ने नारनौल विधानसभा में लगाई केजरीवाल जी की पांच गारंटी की कैनोपी रजिस्ट्रेशन कराने के लिए लोगों की लगीं भारी भीड़ लोगों को बताईं केजरीवाल सरकार द्वारा पांच गारंटी के बारे लोगों को दी गई जानकारी रविंद्र सिंह मटरू ने बताया कि अगर हरियाणा में आम आदमी पार्टी की सरकार बनती है तो जो सुविधा दिल्ली में केजरीवाल की सरकार दे रही है वही सुविधा हरियाणा में भी मिलेगी। नारनौल विधानसभा क्षेत्र में हो रहा रविंद्र सिंह मटरू का नाम गांव गांव में जाकर कर रहे जनसंपर्क लोगों का मिल रहा भारी समर्थन हर तरफ हो रही रविंद्र सिंह मटरू की चर्चा।
Subscribe to my channel


