ब्रेकिंग न्यूज़महेंद्रगढ़राजनीतिहरियाणा

कुलदीप यादव कार्यालय पर पहुंचे भाजपा विधानसभा प्रवासी नेता

 

अटेली 29 अगस्त सतीश कुमार शर्मा

 

भाजपा विधानसभा प्रवासी नेता व राजस्थान भाजपा प्रदेश प्रवक्ता कर्नल देवानंद गुर्जर के अटेली भाजपा कार्यालय पहुंचने पर भाजपा नेता व सरपंच एसोसिएशन खंड अटेली-नांगल के पुर्व प्रधान कुलदीप यादव के कार्यकर्ताओं ने किया स्वागत तथा देवानंद जी ने पार्टी की रीति नीतियों का विस्तार से खंडन किया , कर्नल अटेली विधानसभा क्षेत्र में पर्यवेक्षक के रुप में कार्य करेंगे व भाजपा दावेदारों की लिस्ट दिल्ली केन्द्रीय संगठन को सौंपेंगे ।

इस दौरान एड. सुरेश लांबा (पूर्व सरपंच गढ़ी) , पूर्व सरपंच इंद्रजीत ताजपुर , कृष्ण शर्मा मंडल अध्यक्ष अटेली , मुकेश महामंत्री मंडल अटेली भाजपा , पुनीत ठेकेदार , सवितराज युवा मोर्चा जिला उपाध्यक्ष , योगेश , बिट्टू लाम्बा, एड. ताराचंद गुर्जर , अतरसिंह , पुष्पेंद्र , शिवकुमार पहलवान , बनवारी लाल सहित भाजपा पदाधिकारी उपस्थित रहे ।।

Satish Kumar

Beauro Chief Mahendragarh Haryana

Satish Kumar

Beauro Chief Mahendragarh Haryana

Related Articles

Back to top button