बालोतराब्रेकिंग न्यूज़राजस्थान
महावीर इंटरनेशनल बालोतरा द्वारा पर्यावरण सुरक्षा के लिए भव्य रैली का आयोजन

ब्यूरो चीफ सन्तोष कुमार गर्ग बालोतरा
जय महावीर
गुजरात जॉन चैयरमैन वीर विनोद संकलेचा ने बताया कि महावीर इंटरनेशनल बालोतरा के तत्वाधान में पर्यावरण सुरक्षा के लिए पेड़ लगाने एवं कपड़े की थैली मेरी सहेली को जनजन तक पहुंचाने के लिए वर्धमान आदर्श स्कूल के छात्रों के साथ में भव्य रैली निकाली गई
सभी सदस्यों ने संकल्प लिया लिया पानी बचाओ, पौधे लगाने एवं प्लास्टिक बंद करने का
जिसमें उपस्थित पूर्व सभापति पारसमल जी भंडारी, ओम प्रकाश जी बाठीयां वर्धमान स्कूल के अध्यक्ष पुष्पेंद्र जी तातेड़, उपाध्यक्ष पृथ्वीराज जी गोठी
जॉन अध्यक्ष पवन जी नाहटा, गुजरात जॉन चैयरमैन वीर विनोद संकलेचा, जॉन ,सचिव जवेरी लाल जी मेहता, उपाध्यक्ष अशोक जी चोपड़ा संगठन मंत्री हिरालाल प्रजापति, सुरेशजी गोठी, गौतम जी दांती मौजूद थे
गुजरात ज़ोन चैयरमेन वीर विनोद संकलेचा