देशबालोतराब्रेकिंग न्यूज़राजस्थानशिक्षा
महावीर इंटरनेशनल बालोतरा द्वारा *पर्यावरण जन जागरूकता अभियान* के अंतर्गत छात्र-छात्राओं को पर्यावरण के लिए जागरूकता का संदेश के साथ संकल्प एवं रैली निकाली गई ।

ब्यूरो चीफ सन्तोष कुमार गर्ग बालोतरा
महावीर इंटरनेशनल बालोतरा द्वारा *पर्यावरण जन जागरूकता अभियान* के अंतर्गत छात्र-छात्राओं को पर्यावरण के लिए जागरूकता का संदेश के साथ संकल्प एवं रैली निकाली गई । श्री वर्धमान आदर्श विद्या मंदिर के प्रांगण में आयोजित कार्यक्रम में अंतरराष्ट्रीय उपाध्यक्ष वीर ओम प्रकाश बांठिया ने पर्यावरण की सुरक्षा ,जन-जन की सुरक्षा, पॉलिथीन के दुरुपयोग एवं उससे होने वाली हानियों के बारे में जानकारी देते हुए कपड़े के अथवा जूट की थैली का उपयोग करने का संदेश दिया तथा विद्यालय के छात्र छात्राओं ने कपड़े की थैली, जूट के थैली आदि का उपयोग करने का प्रयास करने का संकल्प लिया, तथा परिजनों को भी इसके लिए प्रेरित करने का अनुरोध किया गया। पर्यावरण उपनिदेशक जवाहरलाल हुंडिया द्वारा कपड़े की थैली विधालय परिवार को वितरण की गई। जन जागरण चेतना अभियान के अंतर्गत छात्र छात्राओं की विशाल रैली का नगर परिषद के पूर्व सभापति पारसमल भंडारी एवं बालोतरा केंद्र चेयरमेन धर्मेश चोपड़ा , विद्यालय समिती अध्यक्ष पुष्पेंद्र तातेड ने झंडी दिखाकर शुभारंभ किया। रैली में रीजनल सचिव महेंद्र चोपड़ा,जॉन चेयरमैन पवन नाहटा ,एवं जोन सचिव जवेरीलाल मेहता , गुजरात जोन चेयरमैन विनोद संकलेचा, उपाध्यक्ष अशोक चोपड़ा, संगठन मंत्री हीरालाल प्रजापति, सुरेशगोठी , गोतम दांती के साथ ही वर्धमान आदर्श विद्या मंदिर समिति के उपाध्यक्ष पृथ्वीराज गोठी ,प्रवीन चोपड़ा सहित सदस्य एवं प्रिंसिपल मैडम सहित स्टाफ ने भाग लिया। रैली में *कपड़े की थैली, मेरी सहेली*, *पर्यावरण की सुरक्षा, जन-जन की सुरक्षा*,*पर्यावरण बचाओ, पेड़ लगाओ* के नारे लगाते हुए छात्रों ने भाग लिया, जिसमें विद्यालय स्टाफ ने भी सेवाए प्रदान की , रैली में सभी भाग लेनेवाले छात्र छात्राओं को पुरुस्कृत किया गया।