देशबालोतराब्रेकिंग न्यूज़राजस्थान
महावीर इंटरनेशनल बालोतरा द्वारा महावीर सेवा सदन परिसर में देश के 78 वें स्वाधीनता दिवस पर झंडारोहन किया गया

ब्यूरो चीफ सन्तोष कुमार गर्ग बालोतरा
महावीर इंटरनेशनल बालोतरा द्वारा महावीर सेवा सदन परिसर में देश के 78 वें स्वाधीनता दिवस पर झंडारोहन किया गया।अंतर्राष्ट्रीय उपाध्यक्ष ओम प्रकाश बांठिया ने राष्ट्र के प्रति कर्तव्य भावना से कार्य करने का तथा सेवा और निष्ठा के साथ सबका साथ सबका विकास का आह्वान किया एवं महावीर इंटरनैशनल गोल्डन जुबिली वर्ष में विशेष सेवा कार्यक्रम करने का अनुरोध किया। चेयरमैन धर्मेंद्र चोपड़ा ने झंडा फहराया एवम स्वाधीनता दिवस पर सभी को बधाई देते हुए संगठित हो कर कार्य करने की बात कही। सरंक्षक पारस मल भंडारी ने स्वाधीनता दिवस पर राष्ट्रीय भावना से हर घर तिरंगा फहराने के अभियान की बात कही। इस अवसर पर उपाध्यक्ष अशोक चोपड़ा, जॉन चेयरमेन पवन नाहटा ,जॉन सचिव जवेरी लाल मेहता , संगठन मंत्री हीरालाल प्रजापति, सह कोषाध्यक्ष रमेश चोपड़ा, सुरेश गोठी,भंवर लाल भण्डारी, गौतम दांती, अमृतलाल डूंगरवाल, रामलाल मालू, मयंक सहित सदस्यों ने भाग लिया।