ब्रेकिंग न्यूज़महेंद्रगढ़हरियाणा

पूर्व विधायक रघु यादव के सुपुत्र सृजन यादव ने दिया मानवता का परिचय

दुर्घटना में घायल युवती को अपनी गाड़ी से पहुंचाया अस्पताल

 

नारनौल 6 अगस्त,(सतीश कुमार)

  कल सोमवार को दोपहर 3:30 बजे पार्क गली के पास एक युवती मीनाक्षी (आयु 24 वर्ष) पुत्री श्री लखीराम गांव बेवल का रोडवेज बस में चढ़ने के दौरान नीचे गिरने से बुरी तरह घायल हो गई। इस दुर्घटना में युवती के दोनों पैर बस के पिछले टायर के नीचे आने से बुरी तरह जख्मी हो गए।

           *मौके पर मौजूद लोगों ने एम्बुलेंस के लिए फोन किया, परंतु अस्पताल की चरमराई व्यवस्था के कारण एंबुलेंस मौके पर नहीं पहुंची। उसी समय किसी ने नारनौल से कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सृजन यादव को टेलीफोन पर दुर्घटना के बारे में बताया तो उन्होंने तुरंत अपनी Renault Triver गाड़ी मौके पर भेज कर घायल युवती को तुरंत सरकारी अस्पताल पहुंचाया। वहां मौजूद लोगों ने सृजन यादव की इस मानवीय के लिए उनकी भूरी-भूरी प्रशंसा की।*

Satish Kumar

Beauro Chief Mahendragarh Haryana

Satish Kumar

Beauro Chief Mahendragarh Haryana

Related Articles

Back to top button