देशधर्मब्रेकिंग न्यूज़मनोरंजनमहेंद्रगढ़हरियाणा
सलाम जागृति समिति अंबेडकर भवन पाटीकरा में नन्हे मुन्ने बच्चों संग मनाया तीज महोत्सव

नारनौल 5 अगस्त (सतीश कुमार)
आज स्लम जागृति समिति अम्बेडकर भवन पाटीकरा मे स्लम जागृति के नन्हे मुन्ने बच्चों के साथ तिजोत्सव मनाया गया। इस अवसर पर कार्यक्रम मे अपने सम्बोधन मे तीज त्योहारों पर बोलते हुए श्री वासुदेव यादव पूर्व वरिष्ठ भू -वैज्ञानिक एवं प्रदेश कोर्डिनेटर किसान मोर्चा बी.जे.पी.ने बताया क़ी तीज त्यौहार हमारी संस्कृति का हिस्सा है और इसी से हमारा देश महान बनता है। इस अवसर पर सांस्कृतिक कार्यक्रम मे हिस्सा लेने वाले बच्चों को मैडल पहना कर सम्मानित भी किया गया l
*इस अवसर पर स्लम जागृति सम्मिति के अध्यक्ष श्री भागीरथ खंनंगवाल ने पगड़ी पहना कर श्री यादव का सम्मान किया l इस कार्यक्रम क़ी अध्यक्षता आल इंडिया एक्ससर्विसमन वेलफेयर सोसाइटी के अध्यक्ष चौधरी धर्मपाल जी ने क़ी l इस अवसर पर श्री भूप सिंह भारती, श्री वीरेंद्र सिंह एडवोकेट, बबिताजी, दीपक जी, सहित समस्त स्टाफ एवं विद्यार्थी उपस्थित थे l*