बालोतराब्रेकिंग न्यूज़राजस्थान
महावीर इंटरनेशनल बालोतरा द्वारा आयोजित मीटिंग में महावीर इंटरनेशनल गोल्डन जुबली वर्ष के अन्तर्गत सेवा कार्यों के निर्णय पारित किए गए

ब्यूरो चीफ संतोष कुमार गर्ग बालोतरा राजस्थान
महावीर इंटरनेशनल बालोतरा द्वारा आयोजित मीटिंग में महावीर इंटरनेशनल गोल्डन जुबली वर्ष के अन्तर्गत सेवा कार्यों के निर्णय पारित किए गए । महावीर सेवा सदन में आयोजित मीटिंग में अंतर्राष्ट्रीय उपाध्यक्ष ओम प्रकाश बांठिया ने महावीर इंटरनेशनल अपेक्स के लिए गोल्डन जुबली वर्ष में विशिष्ठ सेवा कार्यों के माध्यम से सेवा के आयाम को स्थापित करनेका अनुरोध किया एवं अंतर्राष्ट्रीय अध्यक्ष वीर अनिल जैन अंतर्राष्ट्रीय महासचिव वीर अशोक गोयल के नेतृत्व में नई दिल्ली में निवृत्त महामहिम राष्ट्रपति के मुख्य अतिथि मे हुए विशाल आगाश कार्यक्रम की जानकारी दी । बैठक में संरक्षक पारसमल भंडारी ने बालोतरा केंद्र के माध्यम से विभिन्न कार्यों के बारे में चर्चा करते हुए बारिश को देखते हुए पौधारोपण के सघन कार्यक्रम को करने की बात कही।
वहीं पर्यावरण उपनिदेशक जवाहरलाल हुंडिया ने *कपड़े की थैली मेरी सहेली* एवं सिंगल यूज प्लास्टिक उपयोग रोकथाम के लिए विशाल रैली कार्यक्रम 17 अगस्त को एवं सरकारी कार्यालय में कपड़े की थैली वितरण की योजना रखी। क्लब के अध्यक्ष धर्मेश चोपड़ा ने 12 से 15 अगस्त के बीच रक्तदान शिविर करने का प्रस्ताव रखा ,रक्तदान( ब्लड डोनेशन) कैंप के लिए धर्मेंद्र दवे प्रभारी मनोनीत किया गया । 4 अगस्त को के डी हॉस्पिटल , अहमदाबाद के संयुक्त तत्वावधान में नवकार विद्यालय में आयोजित होने वाले *स्पेशलिटी निशुल्क मेडिकल कैंप शिविर* की जानकारी देते हुए शिविर में अधिक से अधिक लोगों को लाभ मिले इसके लिए कार्य करने का आह्वान किया ,के डी हॉस्पिटल के महेंद्र देसाई ने पोस्टर एवं बैनर के माध्यम के साथ ही प्रचार प्रसार करने का भी सुझाव रखा। बैठक में पूर्व जान सचिव मोहम्मद यूसुफ भांतगर को महावीर भवन निर्माण रिपेयरिंग एवं आवश्यक कलर के लिए प्रभारी नियुक्त करते हुए कमेटी के माध्यम से कार्य करने का निर्णय लिया गया। सचिव दलपत जैन ने आभार ज्ञापित करते हुए सेवा सेवा कार्यों को करने का आह्वान किया । जॉन चेयरमैन पवन नाहटा ,संगठन मंत्री हीरालाल प्रजापति , सह कोषाध्यक्ष रमेश चोपड़ा,गौतम दांती,भंवरलाल भंडारी , संदीप डागा , राजकुमार मालू सहित सदस्यों ने भी अपने महत्वपूर्ण सुझाव दिए।