अपराधदेशब्रेकिंग न्यूज़महेंद्रगढ़हरियाणा

ढ़ाई वर्षीय बच्ची को निर्वस्त्र कर रेप के प्रयास में हरियाणा में राक्षसीय प्रवृत्ति का हो रहा नंगा नांच- विभिन्न संगठनों ने जताया रोष

सिलसिलेवार घटनाओं की कङी में एक और अबोध बच्ची से दुष्कर्म के प्रयास में की आरोपी को गिरफ्तार करने की मांग 

 

 

नारनौल।16 जुलाई (बिरदी चंद गोठवाल)

नारनौंद थाना के एक गांव में निर्वस्त्र कर ढ़ाई वर्षीय बच्ची से 50 वर्षीय दरिंदें द्वारा रेप का प्रयास करने का है मामला

 नारनौल 16 जुलाई

      नारनौंद क्षेत्र के गांव में ढ़ाई साल की बच्ची के साथ 50 वर्षीय आरोपी द्वारा रेप करने के प्रयास में आरोपी को मुकदमा दर्ज होने के बावजूद गिरफतार ना करने के मामले में सर्व अनुसूचित जाति संघर्ष समिति के तत्वावधान में विभिन्न संगठनों ने समिति के प्रधान चन्दन सिंह जालवान की अध्यक्षता में रोष प्रदर्शन बैठक का आयोजन महेंद्रगढ़ रोड़ स्थित संघर्ष समिति कार्यालय में किया गया। बैठक में इस कुकृत्य की रोष प्रकट करते हुए घोर भर्त्सना की गई और इस मामले में कड़ा संज्ञान लेते हुए मुख्यमंत्री, गृहमंत्री और पुलिस के उच्चाधिकारियों को पत्र लिखकर मांग की गई कि दुष्कर्म के आरोपी को अविलंब गिरफ्तार किया जाए। मामले की विस्तृत जानकारी देते हुए समिति के महासचिव एवं कबीर सामाजिक उत्थान संस्था दिल्ली के प्रमुख सलाहकार बिरदी चंद गोठवाल ने बताया कि नारनौंद थाना के अंतर्गत एक गांव में 50 वर्षीय दरिंदें द्वारा ढ़ाई साल की बच्ची को सुनसान जगह ले जाकर निर्वस्त्र कर रेप करने की कौशिश की गई, परन्तु बच्ची द्वारा जोर जोर से चिल्लाने पर उसकी आवाज सुनकर बच्ची की दादी द्वारा मौके पर पंहुचकर बच्ची को आरोपी के चंगुल से छुड़वाया । इस मामले में 10 जुलाई को पोक्सो व भारतीय न्याय संहिता की संगीन धाराओं के तहत मुकदमा नंबर 278 से थाना नारनौंद में मुकदमा भी दर्ज कर लिया गया, परन्तु खेद का विषय है कि पुलिस की लापरवाही व ढ़ील के चलते अपराधी को आज तक गिरफतार नहीं किया गया है । इस संगीन मामले में रोषस्वरूप भारी संख्या में विभिन्न संगठनों के लोग नेशनल अलायंस फॅार दलित हयूमन राइट्स के संयोजक एडवोकेट रजत कल्सन के नेतृत्व में पुलिस अधीक्षक, हांसी से 14 जुलाई को मिल कर ज्ञापन भी दे चुके हैं । वहीं समिति के प्रधान चन्दन सिंह जालवान, अखिल भारतीय आरक्षण बचाओ संघर्ष समिति के उपाध्यक्ष लालाराम नाहर, राष्ट्रीय कुम्हार महासभा के संगठन सचिव किशनलाल लुहानीवाल, सैनी सभा के प्रधान बिशन कुमार सैनी, संघर्ष समिति के प्यारेलाल चवन व धानक समाज के प्रधान व पूर्व डीजीएम महेंद्र खन्ना आदि ने इस कुकृत्य की कड़ी भर्त्सना करते हुए कहा कि ऐसे हालात में पुलिस की लापरवाही और ढ़ील के चलते अपराधियों के हौसले बुलंद होते है और इस परिस्थिति में पुलिस विभाग की कार्यशैली भी संदेह के घेरे में आती है। हरियाणा का वंचित समाज इस जघन्य हत्याकाण्ड की घोर भर्त्सना करता है और चेतावनी भी देता है कि यदि आरोपी को गिरफतार नहीं किया गया तो पीड़ित परिवार के साथ साथ हरियाणा का वंचित समाज हांसी हिसार के विभिन्न संगठनों के साथ कंघे से कंधा मिलाकर पूरजोर संघर्ष करेगा ।

इस अवसर पर संघर्ष समिति के प्रमुख सलाहकार एवं धानक समाज के शिवनारायण मोरवाल, प्रमुख समाजसेवी सूबे सिंह गोठवाल, डॉ अम्बेडकर युवा समिति के महासचिव मैनपाल, भारतीय सामाजिक परिवर्तन संघ के सुमेर सिंह गोठवाल, अमरनाथ सिरोहा, रामभरोस भीम, रामचंद्र सैनी, हरि राम सिरोहा, विक्रम सिंह मांडैया, प्रवीण प्रजापति, राजेन्द्र प्रसाद आदि उपस्थित रहे।

Satish Kumar

Beauro Chief Mahendragarh Haryana

Satish Kumar

Beauro Chief Mahendragarh Haryana

Related Articles

Back to top button