ब्रेकिंग न्यूज़महेंद्रगढ़स्वास्थ्यहरियाणा

मोतियाबिंद के मरीजों को नारनौल से गुरुग्राम निशुल्क ऑपरेशन एसी बस द्वारा किया रवाना

ब्यूरो चीफ सतीश कुमार महेंद्रगढ़ हरियाणा

 

*नारनौल टुडे न्यूज़*

 26 जून को नारनौल में एडवोकेट स्वर्गीय चौधरी जयपाल सिंह ढिल्लों जन सेवा ट्रस्ट के माध्यम से आयोजित 19वें निशुल्क विशाल नेत्र जांच शिविर में मोतियाबिंद ऑपरेशन के लिए चिन्हित किए गए मरीजों को एसी बस में बैठाकर गुड़गांव अस्पताल के लिए हरी झंडी दिखाकर प्रदेश संगठन मंत्री आम आदमी पार्टी हरियाणा रविंद्र सिंह मटरू ने रवाना किया।

             *जन सेवा के क्षेत्र में नया कीर्तिमान रचते हुए रविंद्र मटरू ने नारनौल में एसपी कोठी के सामने अपने ढिल्लों निवास पर इंदिरा गांधी आई हॉस्पिटल गुड़गांव से सफल ऑपरेशन करवाने के बाद वापस नारनौल आएं मरीजों का रविंद्र सिंह मटरू ने स्वागत किया। इस मौके पर ऑपरेशन करा कर लोटे मरीजों ने कहा कि रविंद्र मटरू जी इतना अच्छा भलाई का काम कर रहे हैं कि हम आपके साथ हमेशा खड़े रहेंगे और लोगों को भी जागरूक करेंगे की कितना नेक कार्य रविंद्र सिंह मटरू जी के द्वारा किया जा रहा है।*

             इस मौके पर दूर-दूर से आए लोगों ने बताया कि यह जो निशुल्क आंखों का कैंप भाई रविंद्र सिंह मटरू लगाते हैं, इसमें आसपास के गांव के अलावा दूर गांव के बुजुर्ग महिलाएं भी आती है। उनका भी बिना भेदभाव के आंखों की जांच व ऑपरेशन बिना किसी लोभ लालच के भाई मटरू करवाते हैं और उनसे कोई भी पैसा नहीं लिया जाता और यह कैंप जो है वे हर महीने लगाते हैं, उसको यह इलाका कभी भूल नहीं सकता।

        *इस मौके पर आम आदमी पार्टी प्रदेश संगठन मंत्री व प्रसिद्ध समाजसेवी रविंद्र मटरू ने लोगों का आभार जताते हुए बताया कि पिछले ढाई साल से नर सेवा नारायण सेवा का नारा लेकर वे लगातार जन सेवा के क्षेत्र में चल रहा है और बड़े बुजुर्गों के आशीर्वाद से अब तक 2540 मोतियाबिंद के सफल ऑपरेशन अपने पिता के नाम से बनाए जन सेवा ट्रस्ट के माध्यम से करवा चुके हैं और अगला कैंप भी 26 जुलाई को उनके ढिल्लो निवास पर ही लगेगा। उन्होंने बताया कि अब तक स्वर्गीय चौधरी जयपाल सिंह ढिल्लों जन सेवा ट्रस्ट के माध्यम से 20 हजार से ज्यादा ओपीडी इन निशुल्क कैंपों के द्वारा करवाई जा चुकी है 16 हजार से अधिक चश्में, दवाइयां हम लोगों में संस्था के द्वारा वितरण करवा चुके हैं। आज लोगों ने आगे कदम बढ़ाते हुए जो मेरे साथ कदम से कम मिलाकर चलने का जो मुझे हौसला दिया और आम आदमी पार्टी का दामन थामा उसका मैं सदैव आभारी रहूंगा।*

             इस अवसर पर नारनौल प्रथम अध्यक्ष राजकुमार चौधरी, गोकुल दायमा, हरीश सैनी, अशोक स्वामी, सुभाष सलूनी एससी सेल जिला अध्यक्ष, शशिकांत हर्ष बडकोदा व अन्य सम्मानित साथी भी मौके पर मौजूद रहे।

Satish Kumar

Beauro Chief Mahendragarh Haryana

Satish Kumar

Beauro Chief Mahendragarh Haryana

Related Articles

Back to top button