देशब्रेकिंग न्यूज़महेंद्रगढ़राजनीतिहरियाणा

दिल्ली के हिस्से का जितना पानी बनता है हम उसे बड़ी ही ईमानदारी से दे रहे हैं-डाॅ अभय सिंह यादव सिंचाई मंत्री

ब्यूरो चीफ सतीश कुमार महेंद्रगढ़ हरियाणा

 

*नारनौल टुडे न्यूज़*

*नांगल चौधरी पार्षद द्वारा कई गांवों में पानी की कमी पर कहा कि यह ठीक है कि कई गांवों में पानी की कमी है*

 पानी का मामला बड़ा ही संवेदनशील है। हरियाणा सरकार ने कभी भी इस पर राजनीति नहीं की और इस तरह के मामलों में कभी किसी को राजनीति करनी भी नहीं चाहिए। यह बात नारनौल के आईटीआई मैदान में शनिवार को पत्रकारों से बातचीत करते हुए हरियाणा के सिंचाई मंत्री डाॅ. अभय सिंह यादव ने कही।

                 *उन्होंने कहा कि दिल्ली की मंत्री आतिशी का बयान है कि हरियाणा द्वारा दिल्ली को पानी नहीं दिया जा रहा, यह गलत है। उन्होंने कहा कि दिल्ली के हिस्से का जितना पानी बनता है, हम उसे बड़ी ही ईमानदारी से दे रहे हैं। दिल्ली को 719 क्यूसिक पानी की जगह एक हजार 49 क्यूसिक पानी दिया जा रहा है और फिर भी अगर कोई अपनी राजनीति चमकाने के लिए हरियाणा पर आरोप लगाता है तो यह गलत है। इसे लेकर तीसरी पार्टी ने कई बार जांच कर ली और एक बार भी यह नहीं पाया गया कि हरियाणा ने पानी कम दिया है।*

             सिंचाई मंत्री ने कहा कि इस बात का मुद्दा बनाकर प्रतिदिन धरना प्रदर्शन करना ये उनका मसला है। हमें इससे कोई लेना देना नहीं। मंत्री ने कहा कि प्रदर्शन कर समय बर्बाद करने से अच्छा वे अपनी आंतरिक व्यवस्था को ठीक करें तो बेहतर रहेगा। सिंचाई मंत्री ने बीते दिन जिला परिषद की बैठक में उनके क्षेत्र नांगल चौधरी के पार्षद द्वारा कई गांवों में उठाई गई पानी की कमी पर बोलते हुए कहा कि यह ठीक है कि कई गांवों में पानी की कमी है। उन्होंने कहा कि गर्मी के मौसम में इस तरह की परेशानी हो जाती है। उनका पूरा प्रयास है कि हर गांव तक पानी पहुंचे।

Satish Kumar

Beauro Chief Mahendragarh Haryana

Satish Kumar

Beauro Chief Mahendragarh Haryana

Related Articles

Back to top button