ब्रेकिंग न्यूज़महेंद्रगढ़हरियाणा

सरकार नागरिकों को सुविधाएं उपलब्ध करवाने को कृतसंकल्पित- धर्मबीर सिंह सांसद

ब्यूरो चीफ सतीश कुमार महेंद्रगढ़ हरियाणा

 

*नारनौल टुडे न्यूज़*

*आवश्यक सेवा से जुड़े विभागों के अधिकारियों के लिए बैठक, विकास कार्यों में और तेजी लाएं अधिकारी- धर्मवीर सिंह*

*सेहलंग-बाघोत-दादरी सड़क को स्टेट हाईवे का दर्ज़ा दिलाने के लिए रिपोर्ट तैयार करने के निर्देश*

                 भिवानी-महेंद्रगढ़ के सांसद चौधरी धर्मबीर सिंह ने कहा कि केंद्र व राज्य सरकार नागरिकों को बेहतर सुविधाएं उपलब्ध करवाने को कृत संकल्पित है। विकास कार्यों में अधिकारी और तेजी लाएं तथा उसे तय समय सीमा में पूरा करवाएं ताकि नागरिकों को उसका फायदा मिले। सांसद आज लघु सचिवालय में आवश्यक सेवाओं से जुड़े विभिन्न विभागों के अधिकारियों की बैठक में बोल रहे थे। इस मौके पर उपायुक्त मोनिका गुप्ता भी मौजूद थी।

            *सांसद धर्मबीर ने कहा कि अटल मिशन ऑफ रेजूवेनेशन एंड अर्बन ट्रांसफोर्मेशन (अमृत-2) योजना शुरू होने से पहले शहरों में मौजूदा संसाधनों का बेहतर उपयोग करते हुए लोगों को पेयजल सप्लाई सुनिश्चित की जाए। गर्मी के सीजन को देखते हुए अधिकारी अतिरिक्त व्यवस्था करें। लोगों को पेयजल की समस्या नहीं आनी चाहिए।*

                  उन्होंने बिजली निगम के अधिकारियों को निर्देश दिए कि जिन गांवों में ट्यूबवेल के जरिए पेयजल सप्लाई हो रही है उन ट्यूबवेल पर बिजली की सप्लाई सुनिश्चित की जाए। महात्मा गांधी ग्रामीण बस्ती योजना के तहत बनी कॉलोनियों में सभी प्रकार की मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध करवाई जाएं। इन कॉलोनियों में बिजली कनेक्शन की मंजूरी मिल चुकी है। अब बिजली निगम जल्द से जल्द इस कार्य को संपन्न करवाए।

            *इस मौके पर सांसद ने सेहलंग-बाघोत-दादरी सड़क को स्टेट हाईवे का दर्ज़ा दिलाने के लिए बीएंडआर विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे इस संबंध में रिपोर्ट तैयार करें। अगर इस मार्ग को स्टेट हाईवे का दर्जा मिलता है तो बाघोत में ग्रीन फील्ड कॉरिडोर 152-डी पर कट खुलने का रास्ता प्रशस्त हो जाएगा।*

                     इस बैठक में अटेली के विधायक सीताराम यादव, नगर परिषद की चेयरपर्सन कमलेश सैनी, डीएमसी महावीर प्रसाद, एसडीएम नारनौल डॉ जितेंद्र सिंह व एसडीएम नांगल चौधरी मयंक भारद्वाज के अलावा अन्य विभागों के अधिकारी मौजूद थे।

Satish Kumar

Beauro Chief Mahendragarh Haryana

Satish Kumar

Beauro Chief Mahendragarh Haryana

Related Articles

Back to top button