देशधर्मबालोतराब्रेकिंग न्यूज़राजस्थान
महावीर इंटरनेशनल बालोतरा द्वारा भीषण गर्मी को देखते हुए पशुओं के लिए पीने के पानी की सीमेंट की टंकियां विभिन्न क्षेत्रों में प्रदान की गई

ब्यूरो चीफ संतोष कुमार गर्ग बालोतरा राजस्थान
महावीर इंटरनेशनल बालोतरा द्वारा भीषण गर्मी को देखते हुए पशुओं के लिए पीने के पानी की सीमेंट की टंकियां विभिन्न क्षेत्रों में प्रदान की गई। महावीर इंटरनेशनल अंतरराष्ट्रीय उपाध्यक्ष ओम प्रकाश बांठिया ने कहा कि महावीर इंटरनेशनल का लक्ष्य *सबको प्यार ,सब की सेवा* है, *प्राणी मात्र की सेवा* के लिए सदैव संस्थान तत्पर रहती है ,पूर्व में पक्षियों के लिए 125 से अधिक परिंडे विभिन्न क्षेत्रों पर लगाए गए, तथा वर्तमान में पशुओं के लिए पीने के पानी हेतु पानी की कुंडिया (टंकियां) प्रदान की जा रही है। संरक्षक पारसमल भंडारी ने कहा कि पर्यावरण निदेशक जवाहरलाल हुंडिया (जे. हुंडिया ) के सौजन्य से एवं एम. आर. धूत परिवार के सौजन्य से 7 पीने के पानी की टंकियां तथा गुप्त सहयोगी के द्वारा 11 पीने के पानी के कुंडिया( टंकियां) विभिन्न स्थलों पर लगाई जाएगी, जहां लोगों के द्वारा , नियमित पानी देने का आश्वासन लेकर ही उक्त कार्य किया जाएगा । केंद्र चैयरमेन धर्मेश चोपड़ा ने बताया कि उक्त कार्य के लिए सरंक्षक पारसमल भंडारी एवं युवा निर्देशक धर्मेंद्र दवे को संयोजक बनाया गया है तथा उनके नेतृत्व में यह कार्य क्रियान्वित होगा। इस अवसर पर जॉन सचिव ने जवेरीलाल मेहता , जवाहर लाल हुंडिया, धर्मेंद्र दवे, अशोक चोपड़ा, महावीर बोकड़िया,गौतम चंद दांती,हीरालाल प्रजापती, आनंद व्यास , सुरेश गोठी ,रमेश त्रिवेदी, हंसराज जयपाल,शिक्षाविद शालगराम परिहार सहित महावीर इंटरनेशनल के सदस्यो ने भाग लिया।