LIVE TVउत्तर प्रदेशराजनीतिहरदोई

धूमधाम से मनाया गया चंद्रशेखर आजाद जी का जन्मदिन

 

ब्यूरो चीफ अजय कुमार हरदोई

 

हरदोई में रविवार को संडीला विधानसभा में आजाद समाज पार्टी काशीराम हरदोई की तरफ से विनोद गौतम जिला अध्यक्ष के नेतृत्व में भीम आर्मी चीफ आजाद समाज पार्टी काशीराम राष्ट्रीय अध्यक्ष हृदय सम्राट एडवोकेट चंद्रशेखर आजाद जी का जन्म दिवस कार्यक्रम संपन्न हुआ इस कार्यक्रम में विनोद गौतम जिला अध्यक्ष जी ने समस्त संडीला विधानसभा व बालामऊ विधानसभा के पदाधिकारी को दिशा निर्देश देते हुए कहा आप सभी गांव गांव जाकर घर-घर जाकर डॉक्टर बी आर अंबेडकर मान्यवर काशीराम साहब बड़े भाई चंद्रशेखर आजाद जी की विचारधारा बहुजन हिताय बहुजन सुखाय आजाद समाज पार्टी काशीराम की नीतियों को जन-जन तक पहुंचाएं तभी आप पार्टी और संगठन को मजबूत कर पाएंगे और जिला अध्यक्ष विनोद गौतम जी ने भाई चंद्रशेखर आजाद जी के संघर्षों के बारे में बताते हुए कहा आज दलित व सूची वंचित समाज के लिए भाई चंद्रशेखर आजाद जी तत्पर तैयार रहते हैं और उनकी न्याय की लड़ाई को जमकर के लड़ते हैं भाई चंद्रशेखर आजाद जी आज किसी भी परिचय का मोहताज नहीं है पचासी परसेंट बहुजन परिवार को ऐसा मजबूत केवट के रूप में भाई चंद्रशेखर आजाद जी मिले हुए हैं जो इस 85 परसेंट बहुजन रूपी नौका को पार लगा सकते हैं भाइयों ऐसे लोकप्रिय नेता का साथ दो ताकि दलित शोषित वंचित समाज को पूरी तरह से न्याय मिल सके और जिला अध्यक्ष विनोद गौतमजी ने 5 किलो राशन के बारे में बताते हुए कहा आज 5 किलो राशन गरीबों को भी मिल रहा है और अमीर को भी मिल रहा है इसी वजह से गरीब गरीब होता जा रहा है और अमीर अमीर होता जा रहा है गरीबों के हकों की हाकमरी हो रही है आप सभी को अगर गरीबों को दूर भगाना है तो अब भाई चंद्रशेखर आजाद जी को सत्ता में लाना है जब कोई अपना दलित शोषित वंचित समाज का प्रधानमंत्री होगा तब वह आपकी सुनेगा और आपकी गरीबों के बारे में उसको मालूम होगा ऐसे लोकप्रिय नेता का साथ दो आजाद समाज पार्टी को सत्ता में लाओ भाई चंद्रशेखर आजाद जी के हाथों को मजबूत करो कार्यक्रम में मौजूद मौजूद विधानसभा बालामऊ विधानसभा संडीला के समस्त पदाधिकारी व सदस्य गणों ने पार्टी व संगठन को मजबूत करने के लिए वादा करते हुए कहा कि आज दलित अवशोषित वंचित समाज की लड़ाई भाई चंद्रशेखर आजाद जी लड़ रहे हैं ऐसे महान नेता का साथ देना हमारा परम कर्तव्य बनता है

क्रम में मौजूद रहे संजय गौतम मंडल उपाध्यक्ष लखनऊ

विनोद गौतम जिला अध्यक्ष हरदोई आजाद समाज पार्टी काशीराम

 संजीत पासी जिला प्रभारी हरदोई जिला महासचिव धनपाल गौतम हरदोई जिला संगठन मंत्री माया राम गौतम हरदोई संडीला विधानसभा से विधानसभा सचिव सतीश गौतम रामकुमार गौतम सेक्टर अध्यक्ष व

विधानसभा संडीला से सेक्टर अध्यक्ष मलहरा से अभिषेक गौतम जी अपने दलबल के साथ में मौजूद रहे विधानसभा संडीला के तमाम पदाधिकारी मौजूद रहे बालामऊ विधानसभा से विधानसभा अध्यक्ष शंकर लाल गौतम गोपामऊ विधानसभा से अजय कुमार गौतम अपने दलबल के साथ में मौजूद रहे

कार्यक्रम में बालामऊ विधानसभा व संडीला विधानसभा के तमाम पदाधिकारी मौजूद रहे

Viyasmani Tripathi

Cheif editor Mobile no 9795441508/7905219162

Related Articles

Back to top button