LIVE TVनीमचब्रेकिंग न्यूज़मध्य प्रदेशराजनीति
चचोर व सभी 12 पंचायतों में शिवराज सिंह चौहान की सभा में जाने के लिए पूरे अंचल में खुशी की लहर

ब्यूरो रिपोर्ट दशरथ माली चचोर
चचोर। तहसील रामपुरा ।जिला नीमच ।मध्य प्रदेश। आज दिनांक 7 अगस्त 2023 को चचोर निवासी व आसपास के सभी 12 पंचायतों में खुशी की लहर है कि प्रदेश के लाडले और यशस्वी मुख्यमंत्री माननीय शिवराज सिंह जी चौहान की भारी सभा मनासा में कॉलेज रोड दशहरा मैदान में है। जो करोड़ो की सौगात लेकर आए हैं !मनासा की आम जनता वह मनासा तहसील के ग्रामीणों को पेयजल योजना की सौगात व अन्य कहीं करोड़ो की सौगात देंगे ।वह कई योजनाओं का उद्घाटन भी करेंगे।। मामा जी की भांजी व मामा जी की लाडली बहनाओ में बडा उत्साह है मामा जी की सभा व मामा जी के उद्बोधन व उनकी घोषणाओं को सुनने के लिए।आतुर। उसी कड़ी में आज हर एक गांव में खुशी की लहर है वह सभी ग्रामीणों ने बढ़ चढ़कर मामा जी की सभा को सफल बनाने का संकल्प लिया और हर एक गांव से ग्राम पंचायत अधिकारियों सरपंच श्री अशोक जी पाटीदार सचिव माधव लाल जी राठौर सचिव राजेंद्र मंडवारिया आंगनवाड़ी कार्यकर्ता हंशा बाई सोनी। मंजू बाई पांडे। सुमित्रा बाई माली । कार्यकर्ताओं की मेहनत रंग लाई और सभी लाडली बहनों व मामा जी के भांजियों को बसों द्वारा सभा में लाने ले जाने का कार्य किया।। चचोर में अल्पसंख्यक युवा मोर्चा ने भी बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। जहां मुन्ना भाई पठान के नेतृत्व में सभी युवा नेताओं व अल्पसंख्यक कार्यकर्ताओं द्वारा मामा जी की सभा को सफल बनाने का सहयोग रहा । मामा जी की सभा को संबोधित व मामा जी की सभा को सफल बनाने के लिए आतुर हुए सभी चचोर, बंदडा लोटवास, सकुद्वार, बरडिया,मालखेड़ा,अरनिया, गांव के निवासी।। ग्राम वासियों द्वारा,””””भारत माता की जय”””” के नारों की गूंज के साथ सभी बसों को हरी झंडी दी।। मामा जी की सभा की ओर चल पड़ी सभी बसें ।। सबसे सराहनीय सहयोग रहा सभी ग्राम पंचायतों के कर्मचारी व आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं का सराहनीय सहयोग रहा हार्दिक आभार धन्यवाद