खंड सीहमा को उप-तहसील का दर्जा देने पर मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर जी को धन्यवाद
मांग पत्र द्वारा बाबा खेतानाथ के नाम पर मेडिकल कॉलेज और महिला महाविद्यालय का नाम रखने की मांग
ब्यूरो चीफ सतीश कुमार महेंद्रगढ़ हरियाणा
नारनौल सीहमा आज दिनांक 14 जून 2023 को पीडब्ल्यूडी रेस्ट हाउस में गुडगांव में माननीय मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर जी से खंड सीहमा निवासी खंड सीहमा को उप तहसील का दर्जा देने पर धन्यवाद देने पहुंचे तथा मुख्यमंत्री महोदय जी का आभार व्यक्त किया और बताया कि खंड सीहमा निवासी सदा उनके ऋणी रहेंगे इस काम के लिए साथ में मेडिकल कॉलेज कोरियावास का नाम बाबा खेतानाथ के नाम पर रखने के लिए माननीय मुख्यमंत्री महोदय जी को मांग पत्र दिया गया ताकि बाबा खेतानाथ के सपने साकार हो सके और इलाके में बाबा खेतानाथ का नाम हो सके इसके साथ में सीहमा महिला महाविद्यालय का नाम भी बाबा खेतानाथ के नाम पर रखने के लिए भी
मांग पत्र रखा गया क्योंकि बाबा खेतानाथ एक महान संत हुए हैं और सीहमा गांव उनकी पवित्र जन्मस्थली है अगर इन कॉलेजों का नाम बाबा खेतानाथ के नाम पर रखा जाता है तो महेंद्रगढ़ जिले के लिए बड़े गौरव की बात होगी और सीहमा गांव के लिए बड़े सौभाग्य की बात होगी इस मौके पर पवन खेरवाल सुरजनवास ,अमर सिंह पूर्व सरपंच, नरेश कुमार पूर्व सरपंच ,सुनील बॉस, देवदत्त, राजू नंबरदार, अनिरुद्ध यादव ,प्रकाश ठाकर, करण सिंह ,व खासपुर से दारा सिंह सरपंच प्रतिनिधि, कैप्टन कवर सिंह खासपुर रामअवतार जी खासपुर, लेक्चरर भाल सिंह खासपुर ,रिंक राज खासपुर, कैप्टन कृष्ण कुमार खामपुरा तथा अन्य गांव के गणमान्य व्यक्ति मौजूद थे