उत्तर प्रदेशधर्मराज्यहरदोई

जेष्ठ माह के आख़री मंगलवार को वितरित हुआ पारा में सरबत

हरदोई से अजय कुमार की रिपोर्ट

 

(हरदोई टोडरपुर ) दिनांक 30/5/2023 को थाना मझिला क्षेत्र के अंतर्गत जेष्ठ माह के आखिरी मंगलवार को पारा मे अबिनेश मिश्रा ने शाहाबाद कुम्हारूआसे पिहानी रोड पर बाजपेई मोबाईल शॉप के निकट वितरित किया सरवत आपको बताते चले की काफ़ी सालो से अबिनेस निश्रा उर्फ़ दरोगा मिश्रा ईस्वर के प्रति ज्यादा लगाव लगाए हुए है और ईस्वर की भक्ति मे बिलीन रहते है इनका आना जाना धोविया आश्रम मे भी अब ज्यादा होने लगा है और धर्म के प्रति हमेशा हर तरीके से कही भी मदत के लिए तैयार रहते है वही दूसरी और पारा निवासी पत्रकार सुधीर अवस्थी ने बताया की हम लोग हर वर्ष पारा मे कही न कही जेष्ठ माह में सरबत का प्रोग्राम रखते है और ऐसे पुण्याई काम के लिए यदि कोई मोहल्ले से कहता है तो सुधीर अवस्थी पत्रकार पीछे नहीं हटते श्रद्धा अनुसार जैसी मदद संभव हो सकती तो कर देते और दूसरी बात हम लोगो ने ऐसे कुल मे जन्म लिया है ये बड़ी सौभाग्य की बात है जो ईस्वर के प्रति इतनी श्रद्धा भाव रहता है हम पत्रकार लोग जनता की सेवा तो करते ही है यदि कोई धार्मिक कार्य के लिए हमसे जरा सा भी कह दे तो कभी पीछे नहीं हटते

सरबत बितरण मे मौजूद रहे मोहल्ले से शशिनाथ अवस्थी छबिनाथ अवस्थी कथाबाचक आचार्य आशीष वाजपेयी सुभम अवस्थी गौरव मिश्रा वैभव मिश्रा रबित अवस्थी बच्चा मिश्रा भोले मिश्रा रामाधार मुरारीलाल बाजपेई शुभम अवस्थी दिव्यांशु अवस्थी रुबेश प्रजापति रामाधार राठौर सुदीप बाजपेई कई लोग मोहल्ले के मौजूद रहकर सभी लोगो ने शारीरिक रूप से सहयोग किया

और जय जय श्री राम जय वाला जी महाराज के नारे भी खूब लगाए

 

Viyasmani Tripathi

Cheif editor Mobile no 9795441508/7905219162

Related Articles

Back to top button