LIVE TVअपराधउत्तर प्रदेशब्रेकिंग न्यूज़लखीमपुर खीरी
गौरीफंटा पुलिस व SSB की संयुक्त कार्रवाई, 6.46 ग्राम ब्राउन शुगर के साथ एक तस्कर गिरफ्तार

रिपोर्ट: डॉ. संजय कुमार पांडेय (स्टेट हेड उत्तर प्रदेश)
📞 मोबाइल: 7376326175

जनपद खीरी में अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत थाना गौरीफंटा पुलिस और एसएसबी की संयुक्त टीम को बड़ी सफलता मिली है। टीम ने 6.46 ग्राम अवैध मादक पदार्थ ब्राउन शुगर के साथ एक अभियुक्त को गिरफ्तार किया है।
पुलिस अधीक्षक खीरी श्री संकल्प शर्मा के निर्देशन, अपर पुलिस अधीक्षक के पर्यवेक्षण तथा क्षेत्राधिकारी पलिया के मार्गदर्शन में प्रभारी निरीक्षक कोतवाली गौरीफंटा के नेतृत्व में दिनांक 07.01.2026 को यह कार्रवाई की गई। संयुक्त टीम ने अभियुक्त बेबी चौधरी पुत्र खुशीराम चौधरी, निवासी संतोषीटोल उपमहानगरपालिका धनगढ़ी वार्ड नंबर 2, जिला कैलाली (नेपाल राष्ट्र) को गिरफ्तार किया।
पुलिस ने अभियुक्त के कब्जे से 6.46 ग्राम ब्राउन शुगर बरामद की। बरामदगी और गिरफ्तारी के आधार पर कोतवाली गौरीफंटा में मु0अ0सं0 01/26 धारा 8/21/23 एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा पंजीकृत कर अभियुक्त को माननीय न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया जा रहा है।
🔴 गिरफ्तार अभियुक्त का विवरण:
बेबी चौधरी पुत्र खुशीराम चौधरी
निवासी – संतोषीटोल उपमहानगरपालिका धनगढ़ी, वार्ड नं. 2, जिला कैलाली, नेपाल
🔴 बरामदगी:
6.46 ग्राम अवैध मादक पदार्थ (ब्राउन शुगर)
🔴 कार्रवाई करने वाली टीम:
उप निरीक्षक प्रमीत कुमार, कोतवाली गौरीफंटा
का0 राजीव सिंह
का0 विनीत कुमार
सहायक कमाण्डेन्ट रवि कुमार समोता, 39वीं वाहिनी SSB
उ0नि0 विनोद कुमार
सहायक उ0नि0 प्रकाश रावत
आरक्षी विकास शर्मा
आरक्षी जरताब
आरक्षी चौधरी पिंटू कुमार (डॉग हैंडलर)
Subscribe to my channel


