देशधर्मबीकानेरब्रेकिंग न्यूज़राजस्थान
कृष्ण रुक्मणी विवाह एवं सुदामा प्रसंग

राजस्थान हेड डॉ राम दयाल भाटी
बीकानेर -मुक्ता प्रसाद सेक्टर नंबर एक में नीलकंठ महादेव मंदिर के ग्रीन इंडिया पार्क में चल रही श्रीमद् भागवत कथा में सप्तम दिवस पर कथा वाचक ज्योतिषचार्य चैतन्य अमित भारद्वाज ने रुक्मणी विवाह, कृष्ण सुदामा की मित्रता विवरण सहित बताया ।
कृष्ण रुक्मणी विवाह की संजीव झांकी सजाई गई एवं सुदामा चरित्र का वर्णन किया गया।
कृष्ण की भूमिका कंचन, सुदामा की भूमिका राजकुमार भाटिया, रुक्मणी भूमिका ज्योति ने निभायी।
इस मौके पर अजय मोदी, नंदलाल, राजेंद्र, बलराज ,कमलेश बोहरा, एवं कॉलोनी के सभी श्रद्धालु भक्तगण आदि का पुर्ण सहयोग रहा।

Subscribe to my channel


