LIVE TVअपराधजम्मू कश्मीरपुंछब्रेकिंग न्यूज़व्यापार
जिला पुलिस पुंछ की बड़ी कार्रवाई — अवैध खनन पर कसा शिकंजा, JCB, टिपर और ट्रैक्टर जब्त

ब्यूरो चीफ राजेश कुमार, पुंछ
पुंछ, 22 नवंबर 2025:
अवैध खनन और खनिजों की अवैध ढुलाई के खिलाफ चलाए जा रहे निरंतर अभियान के तहत थाना सुरनकोट पुलिस ने आज बड़ी कार्रवाई करते हुए कई वाहनों को जब्त किया। यह कार्रवाई गुप्त सूचना के आधार पर विशेष अभियान चलाकर की गई।
ऑपरेशन के दौरान पुलिस टीम ने उन वाहनों को रोका और कब्जे में लिया जो बिना अनुमति अवैध खनन और खनिज परिवहन में लगे हुए थे। जब्त किए गए वाहनों में एक JCB, दो ट्रैक्टर-ट्रॉलियाँ और एक टिपर शामिल है।
अवैध गतिविधियों के मामले में पुलिस द्वारा खान विभाग को सूचित कर दिया गया है, जिसके बाद निर्धारित नियमों एवं धाराओं के तहत आगे की कार्रवाई की जाएगी।
जिला पुलिस पुंछ ने स्पष्ट किया है कि अवैध खनन पर्यावरण और स्थानीय पारिस्थितिकी के लिए गंभीर खतरा है, इसलिए ऐसे मामलों में किसी भी तरह की ढील नहीं दी जाएगी। पुलिस ने चेतावनी दी है कि अवैध खनन में लिप्त व्यक्तियों और माफिया के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई जारी रहेगी।

Subscribe to my channel


