उत्तर प्रदेशबस्तीब्रेकिंग न्यूज़व्यापार
प्रधानमंत्री मत्स्य सम्पदा योजना से मिली सफलता, सुप्रिया मौर्य का 90 क्विंटल वार्षिक उत्पादन — 10.50 लाख की आय

बस्ती से वेदान्त सिंह
बस्ती, 14 नवंबर 2025 — प्रधानमंत्री मत्स्य सम्पदा योजना के अंतर्गत वित्तीय वर्ष 2022-23 में लाभार्थी बनीं श्रीमती सुप्रिया मौर्य, पत्नी श्री सत्येंद्र मौर्य, ग्राम पलिवारपुर, पोस्ट औझागंज, विकासखंड कप्तानगंज, तहसील हर्रैया द्वारा निर्मित 1.248 हे. क्षेत्रफल वाले तालाब का निरीक्षण किया गया।
निरीक्षण के दौरान अधिकारियों ने तालाब में जाल डालकर संचित मत्स्य बीज और मत्स्य संपदा की स्थिति का आकलन किया। इसमें पाया गया कि भारतीय मेजर कार्प—रोहू, भाकूर, नैन—तथा पंगेसियस मछलियों में उल्लेखनीय वृद्धि दर्ज की गई है।
लाभार्थी के अनुसार उनके तालाब से वार्षिक 90 क्विंटल का मत्स्य उत्पादन प्राप्त हो रहा है, जिससे उन्हें 10.50 लाख रुपये की वार्षिक आय हो रही है। इस परियोजना की कुल लागत 13.72 लाख रुपये रही, जिसमें से 60% अनुदान (8.23 लाख रुपये) योजना के तहत प्रदान किया गया।
मुख्य कार्यकारी अधिकारी संदीप वर्मा ने बताया कि श्रीमती सुप्रिया मौर्य की सफलता से प्रेरित होकर इसी गांव की श्रीमती अंजू सिंह ने भी वित्तीय वर्ष 2024-25 में प्रधानमंत्री मत्स्य सम्पदा योजना के अंतर्गत तालाब निर्माण कर मत्स्य पालन का कार्य प्रारंभ कर दिया है।
यह पहल ग्रामीण क्षेत्र में महिला उद्यमिता व मत्स्य पालन को बढ़ावा देने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम साबित हो रही है।

Subscribe to my channel


