खैरथल- तिजारादेशब्रेकिंग न्यूज़राजस्थान
लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल जी की 150वीं जयंती पर जिलेभर में ‘Run for Unity’ का आयोजन

ब्यूरो चीफ मुकेश कुमार शर्मा
खैरथल-तिजारा, 31 अक्टूबर —
भारत के लौह पुरुष और राष्ट्रीय एकता के शिल्पकार सरदार वल्लभभाई पटेल जी की 150वीं जयंती के अवसर पर, श्रीमान पुलिस अधीक्षक मनीष कुमार के निर्देशन में जिले के समस्त पुलिस थानों में ‘Run for Unity’ कार्यक्रम का भव्य आयोजन किया गया।
इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक श्री मनीष कुमार ने समस्त पुलिस अधिकारियों एवं कर्मियों को राष्ट्रीय एकता की शपथ दिलाई और परिसर में पौधारोपण कार्यक्रम आयोजित किया गया। उन्होंने सभी को सरदार पटेल जी के आदर्शों पर चलने और देश की एकता, अखंडता एवं भाईचारे को बनाए रखने का संदेश दिया।
इसी क्रम में जिले के सभी पुलिस थानों में भी यह कार्यक्रम उत्साहपूर्वक आयोजित किया गया, जिसमें पुलिस अधिकारी, कर्मी, CLG सदस्य, सुरक्षा सखी, पुलिस मित्र एवं आमजन ने भाग लिया। सभी ने मिलकर राष्ट्रीय एकता, अखंडता और समरसता बनाए रखने की शपथ ली।
खैरथल पुलिस ने कहा कि वह हर नागरिक को साथ लेकर सद्भाव और सुरक्षा के साथ राष्ट्र की नींव को मजबूत करने के लिए प्रतिबद्ध है।
आइए, हम सभी सरदार वल्लभभाई पटेल जी के आदर्शों से प्रेरणा लें और राष्ट्र की एकता व आपसी सौहार्द को सशक्त बनाएं।
सोशल मीडिया प्रकोष्ठ, खैरथल तिजारा पुलिस

Subscribe to my channel


