जम्मू कश्मीरदेशपुंछब्रेकिंग न्यूज़
“राष्ट्रीय एकता दिवस” पर पुलिस स्टेशन सुरनकोट द्वारा ‘Run for Unity’ का आयोजन

ब्यूरो चीफ राजेश कुमार, पुंछ
पुंछ, 31 अक्टूबर 2025:
देशभर में मनाए जा रहे राष्ट्रीय एकता दिवस एवं भारत के लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती के उपलक्ष्य में पुलिस स्टेशन सुरनकोट द्वारा आज ‘Run for Unity’ कार्यक्रम का आयोजन किया गया। यह दौड़ टीसीपी सुरनकोट से हारी मोहल्ला तक आयोजित की गई।
इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य समाज में राष्ट्रीय एकता, अखंडता और फिटनेस के प्रति जागरूकता फैलाना था। कार्यक्रम में सभी आयु वर्ग के लोगों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया, जिनमें एसडीएम सुरनकोट, तहसीलदार सुरनकोट, बीडीओ सुरनकोट, बॉयज हायर सेकेंडरी स्कूल सुरनकोट के प्रिंसिपल, शिक्षक, विद्यार्थी और आम नागरिक शामिल रहे।
इस अवसर पर थाना प्रभारी सुरनकोट (SHO) एवं पुलिस स्टेशन के अन्य अधिकारी भी सक्रिय रूप से उपस्थित रहे और कार्यक्रम का सफल आयोजन सुनिश्चित किया।
दौड़ के दौरान प्रतिभागियों ने जोश, उत्साह और देशभक्ति की भावना के साथ एकजुट होकर भाग लिया, जो राष्ट्रीय एकता और भाईचारे के प्रति सामूहिक प्रतिबद्धता का प्रतीक रहा।

Subscribe to my channel


