उत्तर प्रदेशबस्तीब्रेकिंग न्यूज़व्यापार
बागवानी में करियर का सुनहरा अवसर – बस्ती में 40 माली प्रशिक्षण कार्यक्रम शुरू

बस्ती से वेदान्त सिंह
बस्ती, 29 अक्टूबर 2025 (सू.वि.)
संयुक्त निदेशक, औद्यानिक प्रयोग एवं प्रशिक्षण केन्द्र बस्ती ने जानकारी दी है कि केन्द्र पर एकीकृत बागवानी विकास मिशन (राष्ट्रीय बागवानी मिशन) योजनान्तर्गत 40 माली प्रशिक्षण (मास्टर गार्डेनर ट्रेनिंग) कार्यक्रम संचालित किया जा रहा है। इसमें 20 सीटें सामान्य वर्ग तथा 20 सीटें अनुसूचित जाति व अनुसूचित जनजाति अभ्यर्थियों के लिए आरक्षित हैं।
इस प्रशिक्षण में भाग लेने के इच्छुक अभ्यर्थी को कम से कम कक्षा-8 पास तथा आयु 18 से 40 वर्ष के बीच होनी चाहिए। प्रशिक्षण के लिए आवेदन पत्र औद्यानिक प्रयोग एवं प्रशिक्षण केन्द्र, बस्ती के कार्यालय से किसी भी कार्य दिवस में 15 नवम्बर 2025 की सायं 5 बजे तक प्राप्त किए जा सकते हैं।
आवेदन पत्र प्राप्त करने और अन्य जानकारी के लिए अभ्यर्थी प्रभारी प्रशिक्षण श्री दुर्गा प्रसाद यादव से संपर्क कर सकते हैं। उनका मोबाइल नंबर 9792942748 है।
यह प्रशिक्षण न केवल रोजगार के अवसर बढ़ाएगा, बल्कि युवाओं को स्वावलंबी बनाने में भी मदद करेगा।
Subscribe to my channel


