LIVE TVअपराधउत्तर प्रदेशब्रेकिंग न्यूज़लखीमपुर खीरी

जनपद खीरी में महिला हत्या कांड का खुलासा — एक आरोपी गिरफ्तार, जेवरात और हत्या का हथियार बरामद

 

(रिपोर्ट: डॉ. संजय कुमार पांडेय, स्टेट हेड उत्तर प्रदेश, मोबाइल: 7376326175)

खीरी, 26 अक्टूबर 2025:

थाना धौरहरा पुलिस ने महिला की हत्या के मामले में बड़ी सफलता हासिल करते हुए एक वांछित आरोपी को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपी के कब्जे से करीब 6 लाख रुपये मूल्य के सोने-चांदी के जेवरात और हत्या में प्रयुक्त ब्लेड वाला लोहे का कंटीला तार बरामद किया है।

यह कार्रवाई पुलिस अधीक्षक खीरी श्री संकल्प शर्मा के निर्देशन, अपर पुलिस अधीक्षक खीरी के पर्यवेक्षण तथा क्षेत्राधिकारी धौरहरा के मार्गदर्शन में थाना धौरहरा प्रभारी निरीक्षक की टीम द्वारा की गई।

पुलिस के अनुसार, थाना धौरहरा में पंजीकृत मु0अ0सं0 688/2025 धारा 103(1)/315 बीएनएस से संबंधित हत्या के मामले में वांछित अभियुक्त अनिल कुमार यादव पुत्र स्व. सुरेश कुमार यादव, निवासी ग्राम सलारपुर थाना लहरपुर जिला सीतापुर (उम्र लगभग 29 वर्ष) को रेहुआ से धौरहरा जाने वाले मार्ग पर रसूलपुर मोड़ के पास से गिरफ्तार किया गया।

बरामद सामान:

सोने का हार, मंगलसूत्र (बड़ा व छोटा), नाक की नथिया, कान की टप्स

चांदी की हाफ पेटी करधनी, हथफूल, पायल, बाल का कांटा, बिछिया आदि

हत्या में प्रयुक्त ब्लेड वाला कंटीला तार

एक मोटरसाइकिल HERO HF DELUX (UP34AR2009)

बरामद जेवरात की कुल कीमत लगभग ₹6 लाख बताई गई है।

गिरफ्तारशुदा अभियुक्त को पुलिस ने आवश्यक विधिक कार्रवाई पूर्ण करने के पश्चात माननीय न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया।

गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम:

1. प्रभारी निरीक्षक – शिवाजी दूबे, कोतवाली धौरहरा

2. उप निरीक्षक – विनोद द्विवेदी

3. कांस्टेबल – शनि यादव

4. कांस्टेबल – लक्ष्मीकांत

5. महिला कांस्टेबल – स्वाति सोम

यह कार्रवाई पुलिस की सक्रियता और अपराध नियंत्रण के प्रति प्रतिबद्धता को दर्शाती है।

Viyasmani Tripaathi

Cheif editor Mobile no 9795441508/7905219162

Related Articles

Back to top button