LIVE TVअपराधजम्मू कश्मीरपुंछब्रेकिंग न्यूज़व्यापार
जिला पुलिस पूंछ की बड़ी कार्रवाई – भारी मात्रा में अवैध शराब बरामद

रिपोर्ट – ब्यूरो चीफ राजेश कुमार , पूंछ
दिनांक – 22 अक्टूबर 2025
पूंछ: अवैध शराब तस्करी पर कड़ी कार्रवाई करते हुए थाना पूंछ पुलिस ने काजी मोहड़ा क्षेत्र में नाका चेकिंग के दौरान भारी मात्रा में अवैध शराब की खेप बरामद की।
त्योहारों के मद्देनज़र लगाए गए विशेष नाके के दौरान पुलिस टीम ने एक महिंद्रा पिकअप वाहन (JK02BA-4786) को रुकने का इशारा किया जो पूंछ से मंडी की ओर जा रहा था। लेकिन चालक ने पुलिस का संकेत नज़रअंदाज़ करते हुए तेज़ी से वाहन भगाने की कोशिश की।
पुलिस पार्टी ने तत्परता दिखाते हुए वाहन का पीछा किया। कुछ दूरी पर चालक ने अंधेरे का फायदा उठाते हुए गाड़ी छोड़कर मौके से फरार हो गया।
वाहन की तलाशी लेने पर, जो बाहर से शटरिंग मटेरियल से लदा हुआ दिखाई दे रहा था, पुलिस ने नीचे से 478 बोतलें और कैन अवैध शराब की बरामद कीं, जो सावधानीपूर्वक छिपाई गई थीं।
पुलिस ने वाहन को जब्त कर लिया है और फरार चालक की तलाश जारी है। इस संबंध में थाना पूंछ में संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज कर आगे की जांच शुरू कर दी गई है।
पुलिस ने जनता से अपील की है कि त्योहारों के दौरान अवैध गतिविधियों की सूचना तुरंत स्थानीय पुलिस को दें, ताकि समाज में शांति और कानून-व्यवस्था बनाए रखी जा सके।
Subscribe to my channel


