जोधपुरदेशधर्मब्रेकिंग न्यूज़राजस्थान
कच्ची बस्तियों में असली दिवाली मनाई

ब्यूरो चीफ सन्तोष कुमार गर्ग
जोधपुर:-
जायंट्स ग्रुप ऑफ़ रॉयल लेडीज की अध्यक्ष निरूपा पटवा द्वारा दल्ले खा चक्की चौराहा ,लोहार बस्ती ,डाली बाई चौराहा आदि के आस पास में महिलाओं बड़े बुजुर्गों बच्चो को मिठाई पटाखे कपड़े बैग आदि भेट किया गया ताकि उनकी दिवाली भी रोशन हो सके।
किसी के पुराने कपड़े किसी जरूरतमंद की दिवाली नई कर सकते है।
इंसान किसी कि चेहरे पर मुस्कान ला सके तो ये भी एक मिसाल बन सकता हे और इस तरह की पहल करने से जरुरतमंद लोग सब खुश होते हे और हम भी खुश होते हे की हम अपनी मेहनत से अपने काम को पूरा करने में कामयाब होते हैं।
यहाँ लगभग सौ के आस पास महिलाये रह रही हे उनमें से कुछ महिलाये काम पर भी जाती हे उनकी सुविधा के लिय चद्दर बैग आदि भी भेट किये गए।
इसमें प्रमुख सहयोगी सचिव तारा सोलंकी व संतोष अरोड़ा रहे
यह पुनीत कार्य कच्ची बस्तियों में किया गया।
अध्यक्ष निरूपा पटवा ने बताया की
जायंट्स ग्रुप ऑफ़ रॉयल लेडीज ग्रुप द्वारा महिलाओं के लिए आगे बढ़ाने और मनोबल बढ़ाने के लिए
चेहरे पर ख़ुशी देखने के लिए सेवा के साथ साथ तरह तरह के मनोरंजन के कार्यक्रम भी किए जाते हैं।
इस कार्य में निरूपा पटवा की टीम के प्रमुख सहयोगी आदि लगभग कई महिलाए उपस्थित रहे यह ग्रुप प्रतिदिन सेवा कर करती है।

Subscribe to my channel


