बालोतराब्रेकिंग न्यूज़राजस्थान

जसोल में रास्ता विवाद गरमाया: मानवेन्द्र सिंह, अरुण चौधरी और SDM अशोक बिश्नोई ने सुनी ग्रामीणों की माँगे

ब्यूरो चीफ सन्तोष कुमार गर्ग

 

(बालोतरा): जसोल कस्बे में लम्बे समय से चल रहे एक महत्वपूर्ण रास्ते के विवाद ने एक बार फिर तूल पकड़ लिया है। इस मामले को लेकर ग्रामीणों की बढ़ती नाराज़गी और माँगों को देखते हुए क्षेत्र के कद्दावर नेता मानवेन्द्र सिंह (पूर्व सांसद/विधायक), विधायक अरुण चौधरी, और प्रशासनिक अधिकारी उपखंड अधिकारी (SDM) अशोक बिश्नोई बुधवार को जसोल पहुँचे।

स्थानीय सूत्रों के अनुसार, यह विवाद कथित तौर पर किसी निजी पक्ष द्वारा रास्ते को बंद किए जाने या रास्ता संकरा किए जाने से संबंधित है, जिससे आमजन को आवागमन में भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।

ग्रामीणों ने रखी अपनी माँग:

मानवेन्द्र सिंह, अरुण चौधरी और SDM बिश्नोई के आगमन पर बड़ी संख्या में ग्रामीण इकट्ठा हुए। ग्रामीणों ने स्पष्ट शब्दों में अपनी परेशानी बयां करते हुए प्रशासन और नेताओं से तुरंत हस्तक्षेप कर रास्ता खुलवाने और यह सुनिश्चित करने की माँग की कि भविष्य में इस तरह की बाधा न उत्पन्न हो।

प्रशासन और नेताओं ने दिया आश्वासन:

उपखंड अधिकारी अशोक बिश्नोई ने ग्रामीणों को आश्वासन दिया कि प्रशासन इस मामले को गंभीरता से लेगा। उन्होंने कहा कि राजस्व रिकॉर्ड और कानूनी प्रावधानों की जाँच कर जल्द से जल्द रास्ता खुलवाने की प्रक्रिया शुरू की जाएगी।

स्थानीय नेता मानवेन्द्र सिंह और अरुण चौधरी ने भी ग्रामीणों को भरोसा दिलाया कि वे इस जनहित के मुद्दे को लेकर प्रशासन के साथ लगातार संपर्क में रहेंगे और रास्ता सुचारू करवाने के लिए हरसंभव प्रयास करेंगे।

फिलहाल, प्रशासनिक अमला रास्ता विवाद की जांच में जुट गया है। ग्रामीणों को उम्मीद है कि नेताओं और SDM के हस्तक्षेप के बाद जल्द ही उन्हें इस समस्या से निजात मिल जाएगी।

Viyasmani Tripaathi

Cheif editor Mobile no 9795441508/7905219162

Related Articles

Back to top button