उत्तर प्रदेशबस्तीब्रेकिंग न्यूज़
बस्ती: बाल विकास परियोजना विक्रमजोत द्वारा विशाल पोषण पंचायत का आयोजन

बस्ती से वेदान्त सिंह
बस्ती, 15 अक्टूबर 2025। सू.वि. बाल विकास परियोजना विक्रमजोत के अंतर्गत ब्लॉक सभागार में एक विशाल पोषण पंचायत का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की मुख्य अतिथि राज्य महिला आयोग की सदस्य श्रीमती एकता सिंह रही, जबकि जिला कार्यक्रम अधिकारी राजेश कुमार विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता ब्लॉक प्रमुख कृष्ण कुमार सिंह ने की और संचालन बाल विकास परियोजना अधिकारी बलराम सिंह ने किया।
कार्यक्रम में आठवें पोषण माह की सभी थीम पर विस्तार से चर्चा की गई, जिसमें प्रमुख विषय थे – सशक्त महिला, सशक्त परिवार, पोषण और पढ़ाई, बच्चों और महिलाओं के खान-पान की आदतों में सुधार, और अति पोषण से बचाव ताकि मोटापे की समस्या न बढ़े।
इस दौरान पांच गर्भवती महिलाओं की गोद भराई और दो बच्चों का अन्नप्राशन भी कराया गया। सभी कन्वर्जेंस विभाग के अधिकारी-कर्मचारी कार्यक्रम में मौजूद रहे।
मुख्य अतिथि श्रीमती एकता सिंह ने कार्यक्रम की सराहना करते हुए बाल विकास योजना के अधिकारियों और कर्मचारियों के प्रयासों की प्रशंसा की और लोगों से संवाद स्थापित किया। कार्यक्रम के प्रारंभ में पोषण माह की थीम पर बनी रंगोली का निरीक्षण भी किया गया। रंगोली बनाने वाली टीम – अनामिका सिंह, प्रीति द्विवेदी और मुख्य सेविका प्रतीक्षा सिंह – को आभार व्यक्त किया गया।
श्रीमती एकता सिंह का स्वागत गीता की पुस्तक और तुलसी के पौधे देकर किया गया। अंत में उन्होंने विक्रमजोत के कस्तूरबा गांधी विद्यालय का सघन निरीक्षण किया और वहां की व्यवस्थाओं पर अपनी चिंता व्यक्त की। निरीक्षण के दौरान जिला कार्यक्रम अधिकारी राजेश कुमार, सीडीपीओ जय प्रताप सिंह, बलराम सिंह, एबीएससी ममता सिंह, और प्रोबेशन के वरिष्ठ सहायक अशोक सिंह भी उपस्थित रहे।
यह कार्यक्रम बाल विकास और पोषण के प्रति जागरूकता बढ़ाने में महत्वपूर्ण साबित हुआ।

Subscribe to my channel


