देशधर्मब्रेकिंग न्यूज़भिवाड़ीराजस्थानशिक्षा

अखिल विश्व गायत्री परिवार की राष्ट्रीय जन जागरण ज्योति कलश यात्रा भिवाड़ी में पहुँची

ब्यूरो चीफ मुकेश कुमार शर्मा

 

भिवाड़ी। अखिल विश्व गायत्री परिवार हरिद्वार शांतिकुंज द्वारा संचालित राष्ट्रीय जन जागरण ज्योति कलश यात्रा आज भिवाड़ी शहर पहुँची। यात्रा ने शहर में जन चेतना जगाते हुए सबसे पहले गायत्री मॉल में पहुँचकर पूजन-अर्चन किया। इसके बाद माहेश्वरी सरकारी विद्यालय में एक विशेष सत्र आयोजित हुआ, जिसमें वैज्ञानिक और आध्यात्मिक विषयों पर चर्चा हुई।

विद्यालय के विद्यार्थियों ने भारतीय संस्कृति, संस्कार और जीवन मूल्यों को समझते हुए उत्साहपूर्वक सहभागिता की। तत्पश्चात प्रयाग स्कूल में आयोजित आध्यात्मिक चर्चा को संबोधित करते हुए शांतिकुंज प्रतिनिधि जितेंद्र सिंह जादौन ने कहा कि —

> “सब कुछ जानो, लेकिन सबसे पहले आत्मा को जानो। जब तक स्वयं को नहीं पहचानोगे, तब तक यह शिक्षा तुम्हें नियंत्रित कर लेगी।”

उन्होंने वर्तमान समाज की स्थितियों पर चिंता जताते हुए कहा कि आज का युवा अपना समय, शरीर और शक्ति सोशल मीडिया, नशा, ताश, जुआ, जलन, ईर्ष्या और पार्टियों में व्यर्थ कर रहा है। इन सबका एकमात्र समाधान सत्संग और स्वाध्याय है।

जादौन ने युग ऋषि पंडित श्रीराम शर्मा आचार्य के त्याग, बलिदान और सेवाओं का उल्लेख करते हुए कहा कि —

> “हम उनके पास तो नहीं जा सकते, लेकिन उनके दिखाए मार्ग पर चलकर अपना जीवन सार्थक बना सकते हैं।”

भिवाड़ी के गायत्री परिवार संरक्षक G. R. गुप्ता ने कहा कि समाज निर्माण के लिए गायत्री परिवार को संगठित होकर कार्य करना चाहिए। उन्होंने शांतिकुंज की तर्ज पर भिवाड़ी में भी लोककल्याण के कार्यों की शुरुआत करने की घोषणा की।

उन्होंने बताया कि कल सुबह 7:30 बजे गायत्री शक्तिपीठ, बाबा मोहन राम मंदिर से गायत्री परिवार की ओर से एक पदयात्रा निकाली जाएगी। यह यात्रा शांतिकुंज से आए ज्योति कलश रथ और अखंड गायत्री जप के साथ 700 साल पुरानी पवित्र जोत लेकर बाबा मोहन राम मंदिर की परिक्रमा करेगी।

आज की इस ऐतिहासिक यात्रा के साक्षी रहे —

जिला समन्वयक रामकृष्ण मीणा, विकास यादव, सतीश भारद्वाज, भूप सिंह, ऋतुराज, रेनू, पंकज शर्मा, प्रवक्ता डीसी यादव, महेंद्र शर्मा, हरिराम गुप्ता, कैसा यादव, शिखा यादव, रविंद्र कुमार सहित अनेक श्रद्धालु व नागरिक उपस्थित रहे।

Viyasmani Tripaathi

Cheif editor Mobile no 9795441508/7905219162

Related Articles

Back to top button