उत्तर प्रदेशबस्तीब्रेकिंग न्यूज़राजनीति

जन्म दिन पर याद किये गये समाजवादी चिन्तक पूर्व सांसद बृजभूषण तिवारी

सत्ता और सुविधा के लिए कभी नहीं दौड़े बृजभूषण तिवारी- महेन्द्रनाथ यादव

ब्यूरो चीफ सचिन कुमार कसौधन

 

बस्ती । समाजवादी चिन्तक पूर्व सांसद बृजभूषण तिवारी को उनके 84 वें जन्म दिन पर याद किया गया। समाजवादी पार्टी कार्यालय पर सोमवार को आयोजित कार्यक्रम में वक्ताओं ने वृजभूषण तिवारी के संघर्ष और योगदान को रेखांकित किया, कहा कि वे रचनात्मक प्रतिरोध का आदर करते थे। सपा जिलाध्यक्ष एवं बस्ती सदर विधायक महेन्द्रनाथ यादव ने कहा कि बृजभूषण तिवारी की राजनीति जनता के साथ शुरू होती है। वे सत्ता और सुविधा के लिए कभी नहीं दौड़े, वे छात्र जीवन से ही डा. राममनोहर लोहिया के निकट थे और लोहिया जी ने वृजभूषण तिवारी को सम्बोधित पुस्तक लिखा जिसमें युवा पीढी के अपेक्षाओं को रेखांकित किया गया है। उन्हें राजनीति, आध्यात्म का गहन ज्ञान थे और उनका पूरा जीवन समाजवादी विचारधारा को आगे बढाने में समर्पित रहा। उनका योगदान सदैव याद किया जायेगा।

पूर्व विधायक राजमणि पाण्डेय विधायक राजेन्द्र प्रसाद चौधरी, कविन्द्र चौधरी ‘अतुल’, दयाशंकर मिश्र, समीर चौधरी, मो. स्वाले, मो. सलीम, राकेश सिंह, आर.डी. निषाद, संजय गौतम तूफानी यादव, जमील अहमद, मो. हारिश, सुनील यादव, अभिषेक यादव, मदन मोहन यादव, हरीश गौतम, राजेन्द्र चौरसिया, राकेश सिंह, आदि ने कहा कि अपनों में गुरूजी के नाम से लोकप्रिय वृजभूषण तिवारी ने कार्यकर्ताओं को संगठन मजबूत करने का तरीका बताया। वे गहन अध्ययन करते थे और रामायण, महाभारत, कुरान, बाईबिल आदि से जब उदाहरण प्रस्तुत करते तो चाहे संसद हो या कार्यकर्ताओं के बीच उनका सम्बोधन लोगों को प्रेरणा देता था। वे विरले सांसद थे जो सहजता से पैदल चलते या रिक्शे पर बैठकर शहर में घूमने के साथ ही किसी कार्यकर्ता के मिलने पर रूक जाते थे। कहा कि सहजता और कार्यकर्ताओं को हर स्तर पर सहयोग करना वृजभूषण तिवारी का स्वभाव था। उन्होने समाजवाद को नई दिशा दिया। कहा कि नियति ने असमय उन्हें हमसे छीन लिया। उनका योगदान सदैव याद किया जायेगा। वृजभूषण तिवारी सच्चे अर्थो में समाजवादी थे, सांसद होने के बाद भी रिक्शे पर उनका बस्ती में चलना अब सिर्फ यादों में है।

जन्म दिन पर वृजभूषण तिवारी को नमन् करने वालों में सपा नेता बृजेश मिश्र, राजाराम यादव, डा. राम प्रकाश सुमन रिन्टू यादव, जगदीश यादव, अरविन्द सोनकर, युनूस आलम , श्याम यादव, घनश्याम यादव, मधुवन यादव, मो. अहमद सज्जू, भोला पाण्डेय, वैजनाथ शर्मा, जयराज यादव, फूलचन्द चौधरी, रामभवन यादव, गौरीशंकर यादव, रितिक कुमार, चीनी चौधरी, जितेन्द्र यादव, उदयराज विश्वकर्मा आदि शामिल रहे।

 

Viyasmani Tripaathi

Cheif editor Mobile no 9795441508/7905219162

Related Articles

Back to top button