देशबीकानेरब्रेकिंग न्यूज़राजस्थानव्यापार

एनआरसीसी में हिन्‍दी चेतना मास का समापन समारोह सम्पन्न

राजस्थान हेड डॉ राम दयाल भाटी

 

बीकानेर, 13 अक्टूबर 2025 । भाकृअनुप–राष्ट्रीय उष्ट्र अनुसंधान केन्द्र (एनआरसीसी), बीकानेर में 14 सितम्‍बर से प्रारम्भ हुए हिन्‍दी चेतना मास का समापन एवं पुरस्कार वितरण समारोह आज उत्साहपूर्वक आयोजित हुआ। इस अवसर पर केन्द्र के वैज्ञानिकों, अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने सक्रिय भागीदारी निभाई।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि राजुवास, बीकानेर के कुलपति डॉ. सुमन्त व्यास ने अपने उद्बोधन में कहा कि हिन्‍दी केवल संवाद का माध्यम नहीं, बल्कि यह हमारी संस्कृति, आत्मीयता और सृजनशीलता की भाषा है, मातृभाषा में शिक्षा और संवाद से समझने की क्षमता तथा चिंतन की गहराई विकसित होती है। उन्‍होंने बताया कि अमेरिका, चीन, जापान और जर्मनी जैसे देशों ने अपनी वैज्ञानिक प्रगति में मातृभाषा को प्राथमिकता देकर उल्लेखनीय उपलब्धियाँ अर्जित की हैं। उन्होंने एनआरसीसी की राजभाषा संबंधी कार्यों एवं गतिविधियों की सराहना करते हुए कहा कि यह संस्थान उष्ट्र संरक्षण, विकास और उष्ट्र-पर्यटन के क्षेत्र में ही नहीं, बल्कि राजभाषा हिन्‍दी के प्रगतिशील प्रयोग में भी एक प्रेरक उदाहरण प्रस्तुत कर रहा है।

कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए डॉ. अनिल कुमार पूनिया, निदेशक, एनआरसीसी ने कहा कि हिन्‍दी हमारी सांस्कृतिक पहचान और कार्य-संवेदनशीलता की भाषा है। उन्होंने बताया कि संस्थान में राजभाषा के प्रयोग को बढ़ावा देने के लिए अधिकारी एवं कर्मचारी सतत प्रयासरत रहते हैं। साथ ही उन्‍होंने कहा कि ऐसे आयोजन न केवल हिन्‍दी के प्रति जागरूकता बढ़ाते हैं, बल्कि राजभाषा नीति के प्रभावी क्रियान्वयन के लिए सकारात्मक वातावरण का निर्माण करते हैं।

इस अवसर पर केन्द्र के नोडल अधिकारी (राजभाषा) डॉ. राकेश रंजन ने हिन्‍दी चेतना मास के अंतर्गत आयोजित विविध प्रतियोगिताओं की जानकारी दी तथा भाषा के महत्त्व पर अपने विचार व्यक्त किए। समारोह के दौरान आयोजित विभिन्न प्रतियोगिताओं यथा- हिन्‍दी निबंध प्रतियोगिता में डॉ. अरूणा कुनियाल ने प्रथम, श्री रणवीर सिंह ने द्वितीय तथा डॉ. श्‍याम सुंदर चौधरी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। हिन्‍दी टंकण प्रतियोगिता में श्री अखिल ठुकराल प्रथम, डॉ. श्‍याम सुंदर चौधरी द्वितीय तथा श्री दिनेश मुंजाल तृतीय रहे। श्रुति लेखन प्रतियोगिता में श्री नेताराम प्रथम, श्री विक्रम मीणा द्वितीय तथा श्री किशन कुमार तृतीय रहे। हिन्‍दी शोध-पत्र पोस्टर प्रदर्शन प्रतियोगिता में डॉ. सागर अशोक खुलापे व डॉ. स्‍वागतिका प्रियदर्शिनी ने संयुक्त रूप से प्रथम स्थान प्राप्त किया, जबकि डॉ. रतन चौधरी व डॉ. अरूणा कुनियाल संयुक्त रूप से द्वितीय और डॉ. विनोद कुमार यादव तृतीय स्थान पर रहे। हिन्‍दी क्विज प्रतियोगिता में डॉ. बसंती ज्योत्सना, श्री दिनेश मुंजाल, श्री मनीष सोनी, श्री रणवीर सिंह एवं श्री मीतपाल की टीम ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। कार्यक्रम का संचालन डॉ. राकेश कुमार पूनियां, तकनीकी अधिकारी द्वारा किया गया तथा धन्यवाद ज्ञापन श्री अखिल ठुकराल, वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी ने प्रस्तुत किया।

Dr Ram Dayal Bhati

Editor Rajasthan Mobile Number 97848 14914

Dr Ram Dayal Bhati

Editor Rajasthan Mobile Number 97848 14914

Related Articles

Back to top button