उत्तर प्रदेशबस्तीब्रेकिंग न्यूज़राजनीति

परिनिर्वाण दिवस पर समाजवादियों ने किया कांशीराम को नमन्

बस्ती से वेदान्त सिंह

 

बस्ती । समाजवादी पार्टी कार्यालय पर गुरूवार को दलित वंचित समाज को नई दिशा देने वाले कांशीराम को उनके परिनिर्वाण दिवस पर याद किया गया। कांशीराम जी के चित्र पर माल्यार्पण के बाद वक्ताओं ने कहा कि उन्होने आर्थिक रूप से शोषित और सामाजिक रूप से पिछड़े लोगों का व्यापक जनसमर्थन प्राप्त कर संविधान निर्माता बाबा साहब भीमराव अंबेडकर के सपनों को साकार करने के लिये आखिरी सांस तक प्रयत्न किया। उनका योगदान सदैव याद किया जायेगा।

गोष्ठी को सम्बोधित करते हुये सपा जिलाध्यक्ष एवं सदर विधायक महेन्द्रनाथ यादव ने कहा कि पिछड़े अल्पसंख्यक तथा दलितों में सत्ता के प्रति प्यास जगाने वाले मान्यवर कांशी राम वास्तव में बहुजन आंदोलन के महानायक थे. उनके करिश्माई राजनीतिक विचारधारा से भारतीय राजनीति में एक नए युग का उदय हुआ। समाजवाद का भी यही लक्ष्य है कि समाज से गैर बराबरी समाप्त हो। कहा कि देश कांशीराम के योगदान को सदैव याद रखेगा। उन्होने गरीब, वंचित, उपेक्षित वर्ग को राजनीतिक ताकत दिया। उन्होने बाबा साहब के सपनोें को जमीनी धरातल पर साकार किया।

 पूर्व विधायक राजमणि पाण्डेय, विधायक राजेन्द्र प्रसाद चौधरी, कविन्द्र चौधरी अतुल’ सपा नेता मो. स्वालेह, जावेद पिण्डारी, आर.डी. निषाद, संजय गौतम, मो. सलीम, हरीश, समीर चौधरी आदि ने परिनिर्वाण दिवस पर कांशीराम के योगदान पर प्रकाश डाला। वक्ताओं ने कहा कि कांशीराम ने आंदोलन के जरिए दलित चेतना को उभारने में सफल रहे। उन्होंने सहयोग और क्रांति को नजरअंदाज करते हुए तीसरा रास्ता अपनाया. बामसेफ का गठन कर रणनीतिक कौशल और संगठनात्मक शक्ति का प्रदर्शन किया। भारतीय राजनीति में उनका योगदान सदैव याद किया जायेगा। कहा कि कांशीराम ने गरीबों को सत्ता में आने का स्वप्न ही नहीं दिखाया वरन उसे साकार भी किया।

दलित चेतना के महानायक कांशीराम को परिनिर्वाण दिवस पर नमन करने वालों में मुख्य रूप से अरविन्द सोनकर, शंकर यादव, प्रशान्त यादव, दीपक आर्य, अखिलेश यादव, राहुल सिंह, रजनीश यादव, मो. युनुस आलम, नन्द बहादुर यादव, गिरीश चन्द्र, रन बहादुर यादव, अजीत सिंह, हनुमान चौधरी, नितराम चौधरी, बलवन्त यादव, राहुल सोनकर, गौरीशंकर यादव, लालमन यादव, सन्तोष वर्मा, विशाल शर्मा, अकबर अली, सुशील यादव, मदन मोहन यादव, तूफानी यादव, गीता भारती, सन्तोष यादव, विजय लक्ष्मी, संदीप यादव, वीरेन्द्र यादव, विपिन यादव, मानसिंह यादव, रामभवन यादव के साथ ही पार्टी के अनेक पदाधिकारी, कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

Vedant Singh

Vedant Singh S/O Dr. Naveen Singh Mo. Belwadandi Po. Gandhi Nagar Basti Pin . 272001 Mob 8400883291 BG . O Positive vsvedant12345@gmail.com

Vedant Singh

Vedant Singh S/O Dr. Naveen Singh Mo. Belwadandi Po. Gandhi Nagar Basti Pin . 272001 Mob 8400883291 BG . O Positive vsvedant12345@gmail.com

Related Articles

Back to top button