उत्तर प्रदेशब्रेकिंग न्यूज़लखीमपुर खीरी
खीरी में सम्पूर्ण समाधान दिवस आयोजित, जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक ने सुनी फरियादें

रिपोर्ट – डॉक्टर संजय पांडेय,
मोबाइल नंबर 7376326175

खीरी।
आज दिनांक 04 अक्टूबर 2025 को जनपद खीरी की सभी तहसीलों में “सम्पूर्ण समाधान दिवस” का आयोजन किया गया। इस अवसर पर जिलाधिकारी खीरी श्रीमती दुर्गा शक्ति नागपाल एवं पुलिस अधीक्षक खीरी श्री संकल्प शर्मा द्वारा तहसील सदर में उपस्थित रहकर कार्यक्रम की अध्यक्षता की गई।
अधिकारियों ने मौके पर उपस्थित फरियादियों की समस्याओं को ध्यानपूर्वक सुना और सम्बन्धित विभागीय अधिकारियों को निर्देशित किया कि शिकायतों की निष्पक्ष जांच कर विधिक निस्तारण सुनिश्चित किया जाए। जिलाधिकारी ने स्पष्ट कहा कि प्राप्त प्रार्थना पत्रों का निस्तारण समयबद्ध रूप से किया जाए, वहीं जिन प्रकरणों का समाधान उच्चाधिकारी स्तर से होना है, उन पर सम्बन्धित अधिकारी समय से समन्वय स्थापित कर कार्यवाही सुनिश्चित करें।
इसके साथ ही जनपद के सभी क्षेत्राधिकारी अपने-अपने सर्किल की तहसीलों में उपस्थित रहे और वहां आए फरियादियों की शिकायतों का निस्तारण कराया।

Subscribe to my channel


