अपराधब्रेकिंग न्यूज़भिवाड़ीराजस्थान
भिवाड़ी में पुलिस की नाकामी उजागर – चौथी बार वर्कशॉप में लाखों की चोरी

ब्यूरो चीफ मुकेश कुमार शर्मा
भिवाड़ी से खबर।
भिवाड़ी शहर में चोरी की वारदातें थमने का नाम नहीं ले रही हैं। चोरों की गैंग बाइक और ईको वैन के सहारे लगातार वारदातों को अंजाम देकर पुलिस की गश्त और सुरक्षा व्यवस्था की पोल खोल रही है। ताजा मामला भिवाड़ी के गणपति प्लाजा स्थित आरसी इंटरप्राइजेज और मोटर वाइंडिंग की वर्कशॉप का है, जहां अलसुबह करीब 4 बजे चोरों ने धावा बोलकर लाखों रुपए के कॉपर तार और इलेक्ट्रिक मोटर चोरी कर लीं।
पीड़ित हरकेश, जो तिजारा निवासी हैं, ने बताया कि उन्होंने पहले भी तीन बार चोरी की शिकायत दर्ज करवाई थी, लेकिन थाना पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की। चौथी बार हुई इस बड़ी चोरी ने स्पष्ट कर दिया है कि पुलिस की गश्त सिर्फ कागज़ों तक सीमित है, जबकि अपराधी खुलेआम वारदात को अंजाम दे रहे हैं।
चोर न केवल कीमती सामान ले गए बल्कि वर्कशॉप में लगे सीसीटीवी कैमरे और डीवीआर तक उखाड़ ले गए। इतना ही नहीं, उन्होंने पास की दुकान में लगे कैमरे भी तोड़ दिए। हालांकि दूर लगे एक अन्य सीसीटीवी कैमरे में पूरी वारदात कैद हो गई है। फुटेज में साफ दिखता है कि दो चोर पैदल आए, पहले शटर तोड़ने की कोशिश की, लेकिन नाकाम रहे। इसके बाद उन्होंने गेट का ताला तोड़ा और अंदर घुसकर कॉपर वायर और मोटर चोरी कर ईको वैन व बाइक पर फरार हो गए।
यह चौथी बार है जब इसी वर्कशॉप को निशाना बनाया गया है। लगातार हो रही वारदातों से इलाके के व्यापारियों और आमजन में भिवाड़ी पुलिस की कार्यशैली को लेकर गहरा रोष है। लोग सवाल उठा रहे हैं कि आखिर कब तक चोरों के हौसले बुलंद रहेंगे और कब तक पुलिस आंख मूंदे बैठेगी।
भिवाड़ी में अपराधियों का आतंक चरम पर, पुलिस नाकाम – जनता में गुस्सा!