खेलदेशबालोतराब्रेकिंग न्यूज़राजस्थान
प्रदूषण बोर्ड के 50 वर्ष पूरे होने पर आयोजित हुई ZLD कप क्रिकेट प्रतियोगिता
विमल सनराइजर्स की टीम ने जीता फाइनल मुकाबला प्रतियोगिता में उधमियों को पर्यावरण को संरक्षित करने की दिलाई शपथ

ब्यूरो चीफ सन्तोष कुमार गर्ग
बालोतरा- जिले में राजस्थान राज्य प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के 50 वर्ष पूर्ण होने पर क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। पहली बार बालोतरा प्रदूषण क्षेत्रीय कार्यालय की और से पर्यावरण संरक्षण को लेकर क्रिकेट जेडएलडी कप प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। चार दिवसीय क्रिकेट प्रतियोगिता के फाइनल मुकाबला विमल सनराइजर्स की टीम ने जीता । समापन कार्यक्रम में पचपदरा विधायक अरुण चौधरी ने कहा कि इस प्रकार का आयोजन पहली बार हुआ है। खेल के माध्यम से पर्यावरण बचाने की मुहिम शुरू की गई। जिसमे सभी को आगे आने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि जिले में सर्वाधिक औधोगिक टेक्सटाइल इकाइयां है और जंहा प्रदुषण की भी एक बड़ी समस्या है। प्रदूषण की रोकने में उधमियों को आगे आकर कदम उठाना होगा। क्षेत्र में यदि इंडस्ट्रीज भविष्य को संवारना है तो हम सभी को सर्वाधिक संख्या में पेड़ पौधों को लगाना होगा। जिससे प्रदूषण को कम किया जा सकेगा। प्रदूषण बोर्ड क्षेत्रीय अधिकारी दीपक तंवर ने कहा कि जेडएलडी कप क्रिकेट प्रतियोगिता का मुख्य उद्देश्य पर्यावरण को बचाने को लेकर उधमियों को जागरूक करना है। युवा उधमियों को खेल के माध्यम से प्रोत्साहित करते हुए पर्यावरण संरक्षण को लेकर आह्वान किया गया। उन्होंने कहा कि जिले में उधमी ज्यादा से ज्यादा पेड़ पौधों को लगाए। जिससे आसपास का वातावरण शुद्ध रहे है। साथ ही क्रिकेट मैच के प्रत्येक बॉल पर इंडस्ट्रीज इकाई को पेड़ लगाने के लिए भी संकल्पित किया गया।
इन टीमो ने लिया भाग-
प्रदूषण बोर्ड की ओर से आयोजित जेडएलडी क्रिकेट प्रतियोगिता में बालोतरा, जसोल व बिठुजा क्षेत्र कपड़ा इकाइयों से जुड़ी 14 टीमो ने भाग लिया। डे नाइट आयोजित हुई प्रतियोगिता का फाइनल मुकाबला विमल सनराइजर्स व मीरा एसएस वॉरियर्स के बीच खेला गया। जिसमे फाइनल मुकाबला विमल सनराइजर्स की टीम ने जीता। प्रतियोगिता के फाइनल मुकाबले में मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार अवधेश अग्रवाल को मिला। साथ ही मैन ऑफ द सीरीज व बेस्ट खिलाड़ी जीतू मेहता रहे। प्रतियोगिता में संदीप ओस्तवाल, रमेश गोलेच्छा व जॉय सालेचा ने कमेंट्री की। विधायक अरुण चौधरी ने उधमियों को प्रदूषण रोकने की प्रतिज्ञा भी दिलाई।
ये रहे मौजूद-
किंग बाग रिसोर्ट में आयोजित क्रिकेट प्रतियोगिता के समापन में पचपदरा विधायक अरूण चौधरी, लघु उद्योग भारती प्रदेशाध्यक्ष शांतिलाल बालड़, भाजपा जिलाध्यक्ष भरत मोदी, सीईटीपी बालोतरा अध्यक्ष रूपचंद सालेचा, सीईटीपी जसोल अध्यक्ष भरत मेहता, लघु उद्योग मंडल अध्यक्ष जसवंत कुमार, पूर्व अध्यक्ष सुभाष मेहता, बिठुजा उपाध्यक्ष चेलाराम चौधरी, मनोज बीआई, नरेंद्र गोलेच्छा, गनी मोहम्मद सुमरो, दिनेश दिग्गा, रामेश्वर भूतड़ा, पारसमल माली, कांतिलाल हुंडिया, डूंगरचंद सालेचा, दिलीप सालेचा सहित अनेक उधमी मौजूद रहे।