उत्तर प्रदेशदेशबस्तीब्रेकिंग न्यूज़शिक्षा
बिछड़े लोगों को मिलाने मे भी स्काउट गाइड दे रहे योगदान

ब्यूरो चीफ सचिन कुमार कसौधन
बस्ती। महाकुंभ में जो लोग अपनों से बिछड़े गए उन्हें भी अपनों से मिलाने के लिए स्काउट गाइड रोवर रेंजर्स कर रहे हैं सहयोग, मेलार्थियों की सेवा में लगे रहते हैं दिनरात, भारत स्काउट और गाइड महानगर लखनऊ के प्रादेशिक मुख्यायुक्त डॉ प्रभात कुमार के निर्देश पर, प्रादेशिक प्रशिक्षण आयुक्त गाइड सितारा त्यागी के देख रेख में महाकुम्भ मेले में सेवा शिविर कार्यालय स्काउट गाइड के माध्यम से मेलार्थियों के लिए सेवा कार्य निरन्तर जारी है, बस्ती, गोरखपुर, झाँसी देवीपाटन मण्डलव के स्काउट गाइड रोवर रेंजर संगम नोज से लेकर चप्पे चप्पे पर भीड़ नियंत्रण, बुजुर्गों और बीमार लोगों के सहयोग के लिए हर वक्त योगदान दे रहे हैं, सहायक प्रादेशिक संगठन आयुक्त स्काउट कमलेश द्विवेदी, राकेश कुमार सैनी, राजेश कुमार प्रजापति, प्रदेश मुख्यालय से नियुक्त स्टाफ के रूप में लीडर ट्रेनर स्काउट कुलदीप सिंह, सहायक लीडर ट्रेनर स्काउट प्रताप शंकर पाण्डेय के साथ साथ, जिला संगठन आयुक्त स्काउट शशांक पाण्डेय, डॉ वन्दना कुशवाहा, बस्ती मण्डल से जिला संगठन आयुक्त स्काउट रमेश चंद्र यादव, विकास कुमार, मानसी पाण्डेय, रमेश यादव, गौरव गोस्वामी योगदान दे रहे हैं, उल्लेखनीय है कि जिला स्काउट मास्टर फिरोज खान के साथ ब्लाक स्काउट मास्टर राजेश कुमार मिश्रा, अलोक कुमार श्रीवास्तव लोगों को रेलवे स्टेशन व अन्य स्थानों पर लोगों को कुम्भ तक पहुंचाने तक सहयोग के लिए दिनरात प्रयासरत हैं।