बालोतराब्रेकिंग न्यूज़मनोरंजनराजस्थानशिक्षा
डी. आर. जे. राजकीय कन्या महाविद्यालय बालोतरा में नवाचार प्रकोष्ठ के अंतर्गत पोस्टर प्रोजेक्ट एवं मॉडल प्रतियोगिताओं का आयोजन
ब्यूरो चीफ सन्तोष कुमार गर्ग
डी. आर. जे. राजकीय कन्या महाविद्यालय बालोतरा में नवाचार प्रकोष्ठ के अंतर्गत स्नातक स्तर के विद्यार्थियों में पोस्टर, प्रोजेक्ट एवं मोडल प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गयाI आयुक्तालय के आदेश अनुसार जनवरी 2025 के प्रथम सप्ताह में विद्यार्थियों में पाठ्यक्रम में सम्मिलित विषय की समझ एवं समसायिक विषयों के प्रति जागरूकता बढाने के साथ रचनात्मक एवं कलात्मक कौशल को प्रोत्साहित करने हेतु विषयवार प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गयाI प्रायोगिक विषयों से सम्बंधित मोडल्स एवं प्रोजेक्ट को सम्बंधित प्रयोगशालाओं में प्रदर्शित किया गयाI प्राचार्य डॉ भूरा राम ने बताया की नवाचार वह परिवर्तन है जो पूर्व स्थितियों, विधियों एवं पदार्थो में नवीनीकरण का संचार करता हैI शिक्षा में नवाचार में क्रियाशीलता एवं प्रयोगिकता की उपस्थिति होती हैI नवाचार प्रकोष्ठ प्रभारी संतोष पटेल ने बताया की 42 छात्राओं ने पोस्टर प्रतियोगिता में एवं 15 छात्राओं ने प्रोजेक्ट-मोडल प्रतियोगिता में भाग लियाI प्रतियोगिताओं का मूल्यांकन प्राचार्य डॉ भूरा राम द्वारा गठित निर्णायक मंडल डॉ संजय माथुर, डॉ गुलाब दास वैष्णव, श्री कृष्ण, दिनेश कुमार एवं संगीता द्वारा किया गयाI पोस्टर प्रतियोगिता में कला संकाय में दीपिका पुत्री श्री फाऊ लाल तथा विज्ञान संकाय में मनीषा पुत्री श्री जोगा राम एवं अक्षरा पुत्री श्री मनीष कुमार ने प्रथम स्थान प्राप्त कियाI प्रोजेक्ट-मोडल प्रतियोगिता में विज्ञान संकाय की पूर्णिमा पुत्री श्री राजेंद्र सोनी, प्रेरणा पुत्री श्री दिनेश, पुष्पा पुत्री श्री जोगा राम एवं मुस्कान पुत्री श्री भंवर राम ने संयुक्त रूप से प्रथम स्थान प्राप्त कियाI विद्यार्थियों द्वारा सृजित पोस्टर के माध्यम से कक्षाओं को सजाया गया, इस अवसर पर महाविद्यालय कला सम्पूर्ण स्टाफ प्रो नदीम खान, डॉ कमल देव चौधरी, श्रीमती प्रतिभा सोनी, भरत कुमार आर्य, राहुल पटेल, चेतना चौधरी, कविता पंवार, भरत कुमार घारू, जुगल किशोर, प्रवीण कुमार, वेदपाल गोयल व 250 से अधिक छात्राएं उपस्थित रहीI