खैरथल- तिजाराब्रेकिंग न्यूज़राजस्थानव्यापार
कैबिनेट मंत्री भूपेंद्र सिंह यादव ने चंद्रप्रभु दिगंबर जैन मंदिर देहरा तिजारा में नवनिर्मित भोजनशाला एंव यात्री निवास का किया लोकार्पण
जयबीर सिंह (तिजारा) अलवर राजस्थान।
केंद्रीय पर्यावरण, वन और जलवायु परिवर्तन मंत्री एवं सांसद अलवर भूपेंद्र यादव ने
आज अलवर, तिजारा में चंद्रप्रभु दिगंबर जैन मंदिर में नवनिर्मित भोजनशाला एवं यात्री निवास का लोकार्पण महंत बालकनाथ योगी जी के साथ किया। यादव ने कहा कि
आज के समाज की आवश्यकता धर्म की व्याख्या करने की नहीं है, धर्म को धारण करने की है।
यह मंदिर जनमानस में धर्म को धारण करने की प्रेरणा जगा रहा है।
महंत बालकनाथ योगी जी ने अपने संबोधन में कहा कि तिजारा में स्थित भगवान चंद्र प्रभु दिगंबर जैन अतिशय क्षेत्र देहरा में आज भामाशाह प्रवीण जैन के सहयोग से नवनिर्मित भोजशाला और यात्री निवास के उद्घाटन कार्यक्रम में कैबिनेट मंत्री भूपेंद्र यादव के साथ उपस्थित रहने का सौभाग्य मिला और परोपकार भाव से किए गए कार्य के लिए बहुत-बहुत बधाई शुभकामनाएं दी।
इस अवसर पर पूर्व विधायक बनवारी लाल सिंघल भी उपस्थित रहे।