अपराधबीकानेरब्रेकिंग न्यूज़राजस्थान
अवैध मादक पदार्थ डोडा पोस्त सहित आरोपी गिरफ्तार
बीकानेर से डॉ राम दयाल भाटी
पुलिस थाना शेरूणा
पुलिस थाना शेरूणा की प्रभावी कार्यवाही।
अवैध मादक पदार्थ 19.870 किलोग्राम डोडा पोस्त जब्त कर एक आरोपी को किया गया गिरफ्तार।
अवैध मादक पदार्थ के परिवहन में प्रयुक्त वाहन जब्त ।
• गिरफतारशुदा आरोपी से गहनता से अनुसंधान व पूछताछ जारी ।
विवरणः महानिरीक्षक पुलिस, बीकानेर रेन्ज, बीकानेर श्री ओमप्रकाश आईपीएस द्वारा
चलाये गये एक दिवसीय विशेष अभियान “एरिया डॉमिनेशन” के तहत पुलिस अधीक्षक जिला बीकानेर श्री कावेन्द्र सागर आईपीएस व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ग्ामीण जिला बीकानेर श्री कैलाश सिंह सान्दू आरपीएस के निर्देशन एवं पुलिस उप अधीक्षक, वृत श्रीडूंगरगढ़ श्री निकेत कुमार पारीक आरपीएस के सुपरविजन में श्री पवन कुमार उप निरीक्षक थानाधिकारी मय जाब्ता के सडक आम देराजसर से सुडसर चौकी भवन के सामने सुडसर में नाकाबन्दी की जा रही थी। दौराने नाकाबन्दी सडक आम देराजसर से सुडसर चौकी भवन के सामने सुडसर पर सुडसर की तरफ से एक सफेद रंग की फॉरचूनर गाडी आयी जिसमें बैठे अभियुक्त मनोज पुत्र मालाराम जाति जाट उम्र 33 साल निवासी कोटासर पुलिस थाना शेरूणा जिला बीकानेर से 19.870 किलोग्गाम डोडा पोस्त जब्त किया जाकर अभियुक्त मनोज को गिरफतार किया गया व अवैध मादक पदार्थ डोडा पोस्त के परिवहन में प्रयुक्त वाहन फॉरचूनर गाडी को जब्त कर एनडीपीएस एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्ध किया जाकर अनुसंधान श्री धर्मपाल वर्मा उप निरीक्षक पुलिस थाना श्रीडूंगरगढ, जिला बीकानेर द्वारा किया जा रहा है। अभियुक्त मनोज से अनुसंधान जारी है। उक्त कार्यवाही में श्री मुकेश कानि. 387 की विशेष भूमिका रही है।
टीम
01. श्री पवन कुमार उ.नि. थानाधिकारी पुलिस थाना शेरूणा
02. श्री आवडदान एचसी 277 पुलिस थाना शेरूणा
03. श्री सेवानंद कानि 1362 पुलिस थाना शेरूणा
04. श्री मूकेश कानि 387 पुलिस थाना शेरूणा
05. श्रीमती सिलोचना मकानि 1337 पुलिस थाना शेरूणा