देवेंद्रनगरब्रेकिंग न्यूज़मध्य प्रदेश
पन्ना सतना नेशनल हाईवे 39 पर हुआ भीषण सड़क हादसा जिसमें हार्वेस्टर और ट्रक की हुई आमने-सामने भिड़ंत
लोकेसन=देवेंद्रनगर।मध्य प्रदेश पन्ना
ब्यूरो चीफ=सुधीर अग्रवाल
मो.9111197808
पन्ना सतना नेशनल हाईवे 39 पर हुआ भीषण सड़क हादसा जिसमें हार्वेस्टर और ट्रक की हुई आमने-सामने भिड़ंत
शनिवार को सुबह 11 बजे देवेंद्रनगर पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार बीती रात्रि एक बजे के लगभग नेशनल हाईवे 39 पन्ना सतना रोड राजादहार के पास ट्रक और हार्वेस्टर में एक्सीडेंट हो गया था दोनों के चालक मौके पर गंभीर घायल हो गए हैं और ट्रक ड्राइवर ट्रक में फस गया था सूचना मिलते ही रात्रि 1:00 बजे के लगभग थाना प्रभारी देवेंद्रनगर निरीक्षक रामहर्ष सोनकर ,चौकी प्रभारी सकरिया यातायात संजय सिंह जादौन द्वारा पुलिस बल के साथ मौके पर जाकर दो क्रेन एक जेसीबी की मदद से फंसे हुए चालक को लगभग 3 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद निकलवा कर इलाज के लिए जिला अस्पताल पन्ना रवाना किया गया जहां पर उसका उपचार जारी है।