पढ़े और जानें हल्द्वानी से पर्वतीय क्षेत्र को जाने वाले एवं पर्वतीय क्षेत्र से शहर हल्द्वानी की ओर आने वाले भारी वाहनों हेतु निम्न 23.11.2024 और 24.11.24को (शनिवार/रविवार का क्या है यातायात डाइवर्जन प्लान
Read and know what is the traffic diversion plan for heavy vehicles going from Haldwani to the hilly area and coming from the hilly area to the city of Haldwani on 23.11.2024 and 24.11.24 (Saturday / Sunday)
ब्यूरो रिपोर्ट… रामपाल सिंह धनगर
हल्द्वानी…शहर हल्द्वानी से पर्वतीय क्षेत्र को जाने वाले एवं पर्वतीय क्षेत्र से शहर हल्द्वानी की ओर आने वाले भारी वाहनों हेतु निम्न यातायात प्लान प्रभावी रहेगा।
* वीकेंड के दौरान,रविवार को यात्रा रूट में भारी वाहनों का प्रवेश समय 12:00 बजे से 22:00 बजे तक वर्जित रहेगा।
* अति आवश्यक सेवा वाले भारी वाहन (जैसे सब्जी, फल, ईंधन, गैस, दूध आदि) के वाहन 16:00 बजे तक अपनी सेवाएँ पूर्ण कर लें। तत्पश्चात 16:00 बजे से 22:00 बजे तक आवश्यक सेवा वाले वाहनों का भी यात्रा रूट में आवागमन पूर्ण रूप से वर्जित रहेगा।
* सब्जी मंडी से पर्वतीय क्षेत्र को जाने वाले भारी वाहनों की निकासी बड़ी मंडी से समय 15:30 बजे से 21:30 बजे तक पूर्ण रूप से बन्द रहेगी।
* कालाढूंगी रोड से पर्वतीय क्षेत्र को जाने वाले समस्त प्रकार के भारी वाहन लामाचौड़ तिराहा से फतेहपुर / कटघरिया की ओर जाने वाली वाली रोड के बांई ओर रोकें जायेंगे व शहर क्षेत्र से पर्वतीय क्षेत्र को जाने वाले भारी वाहन ऊँचापुल तिराहा से हुए चौफला चौराहा से चम्बल पुल तिराहा के मध्य रोड के बांई ओर रोकें जायेंगे।
* बरेली रोड/रामपुर रोड से पर्वतीय क्षेत्र को जाने वाले समस्त प्रकार के भारी वाहन गोलापुल बनभूलपुरा के पास रोड के बाई ओर रोकें जायेंगे।
* चोलगलिया रोड से पर्वतीय क्षेत्र को जाने वाले समस्त प्रकार के भारी वाहन कुँवरपुर तिराहा से खेड़ा चौराहा के मध्य रोड के बांई ओर रोके जायेंगे।
* अल्मोडा/बागेश्वर से शहर हल्द्वानी की ओर आने वाले समस्त प्रकार के भारी वाहन भावाली से मस्जिद तिराहा होते हुए नम्बर 01 बैंड ज्योलिकोट तक आ सकेंगे। जहाँ उनको समय 22:00 बजे तक रोका जायेगा।
* मुक्तेश्वर रोड से शहर हल्द्वानी की ओर आने वाले समस्त प्रकार के भारी वाहन मुक्तेश्वर से रामगढ़ रोड होते हुए भवाली से मस्जिद तिराहा होते हुए नम्बर 01 बैंड ज्योलिकोट तक आ सकेंगे। जहाँ उनको समय 22:00 बजे तक रोका जायेगा।
• भीमताल से शहर हल्द्वानी की ओर आने वाले समस्त प्रकार के भारी वाहनों को समय 12:00 बजे से 22:00 बजे तक सलड़ी चौकी/अमृतपुर में रोका जायेगा।
* पर्वतीय क्षेत्र से हल्द्वानी की ओर आने वाले (आवश्यक सेवा वाले) भारी वाहनों को भी समय 16:00 बजे से 22:00 बजे तक उक्त स्थानों पर रोका जायेगा।