उत्तराखंडदेशधर्मब्रेकिंग न्यूज़
ड़ॉ रेनू शरण को राष्ट्रीय महासचिव पद की मिली बड़ी जिम्मेदारी
Dr. Renu Sharan got the big responsibility of the post of National General Secretary
ब्यूरो रिपोर्ट… अनीता पाल
हल्द्वानी…मेरी आवाज सुनो जन कल्याण समिति ने ड़ॉ रेनू शरण द्वारा समाज हित में तीन दसकों से निरन्तर सगंठन को मजबूत करने और विस्तार करने के साथ, समाज हित और राष्ट्र हित में उत्कृष्ट कार्य किया जा रहा है।इस विशेष जिम्मेदारी के लिए ड़ॉ रेनू शरण ने पं रामदत्त शर्मा जी और सभी सामाजिक संगठनों को धन्यवाद दिया कहा ईश्वर और टीम के आशिर्वाद और सहयोग ने मुझे जो जिम्मेदारी दी है मै पूरी निष्ठा से राष्ट्र निर्माण में अपने कार्य का निर्वहन करुगीं।और राष्ट्रीय जागरूक ब्राह्मण महासंघ की पूरी टीम व पं रामदत्त शर्मा जी का आभार व्यक्त करती हूँ।इस शुभ अवसर पर शहर की सभी मात्रशक्तियों ने ड़ॉ रेनू को पद के लिए बधाई व शुभकामनाएं दीं और मिष्ठान वितरण कर खुशी मनाई।और अग्रिम कार्यक्रम की रुपरेखा पर बैठक सम्पन्न हुई।