उत्तराखंडब्रेकिंग न्यूज़

एसएसपी नैनीताल ने पुलिस कर्मियों के बेहतर स्वास्थ्य के लिए 02 दिवसीय स्वास्थ्य परीक्षण शिविर का किया गया आयोजन,लगभग 84 पुलिस कर्मी व परिजन हुए लाभान्वित

SSP Nainital organized a two-day health checkup camp for the better health of police personnel, about 84 police personnel and their families benefited from it

ब्यूरो रिपोर्ट… अनीता पाल 

नैनीताल… प्रहलाद नारायण मीणा, एसएसपी नैनीताल द्वारा स्वास्थ्य विभाग के माध्यम से नैनीताल पुलिस के अधिकारी व कर्मियों के रोगों के उचित उपचार और बेहतर स्वास्थ्य लाभ देने के उद्देश्य से दिनांक 13.11.2024 से 02 दिवसीय स्वास्थ्य परीक्षण शिविर का आयोजन किया जा रहा है।

पुलिस लाइन नैनीताल में आयोजित स्वास्थ्य परीक्षण शिविर में बी0डी0 पांडे जिला चिकित्सालय नैनीताल के चिकित्सक दल के माध्यम से पुलिस कर्मियों के स्वास्थ्य समस्याओं(जिसमें ब्लड शुगर, ब्लड शुगर आदि) की जांच कराई गई। साथ ही विभिन्न रोगों से पीड़ित पुलिस कर्मियों को बेहतर उपचार और प्रभावी औषधियां प्रदान की गई। चिकित्सकों द्वारा शिविर में उपस्थित पुलिस कर्मियों और परिजनों को वर्तमान में उत्पन्न हो रही विभिन्न स्वास्थ्य समस्याओं के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई तथा बीमारियों से बचने के सुरक्षा उपायों के बारे में भी बताया।

पुलिस लाइन नैनीताल में आज आयोजित किए गए स्वास्थ्य परीक्षण शिविर में लगभग 84 पुलिस अधिकारी व कर्मियों और उनके परिजनों ने उपचार कराया और लाभान्वित हुए। 

चिकित्सा स्वास्थ्य शिविर में डॉ अभिषेक गुप्ता फिजीशियन, डॉ गरिमा कांडपाल मनोचिकित्सक, डॉ सोनल (डेंटल सर्जन), सी०एस० खनायत(फार्मेसी अधिकारी) आर के रस्तोगी (नेत्र टेक्नीशियन), श्रीमती निर्मला जोशी (नर्सिंग अधिकारी) श्रीमती नीमा बिष्ट (नर्सिंग अधिकारी) के महत्वपूर्ण योगदान द्वारा पुलिस कर्मियों को उचित उपचार और परीक्षण की सुविधा प्राप्त हुई।

कल दिनांक 14.11.2024 को पुलिस मीटिंग हॉल हल्द्वानी में स्वास्थ्य परीक्षण शिविर का आयोजन किया जाएगा।

Rampal singh Dhangar

Beuro Chief Basti times 24 news Mo...8006770666 To get news about your area, please like and subscribe to our channel

Rampal singh Dhangar

Beuro Chief Basti times 24 news Mo...8006770666 To get news about your area, please like and subscribe to our channel

Related Articles

Back to top button