खैरथल- तिजारादेशब्रेकिंग न्यूज़राजस्थानव्यापार

जिला कलेक्टर ने किया रोजगार मेले का निरीक्षण

रोजगार मेले में 1811 युवाओं को मिला रोजगार

ब्यूरो चीफ मुकेश कुमार शर्मा

 

खैरथल-तिजारा, 12 नवंबर। जिला कलेक्टर किशोर कुमार द्वारा युवाओं को शैक्षणिक एवं कौशल योग्यता के आधार पर निजी क्षेत्र में रोजगार दिलाने हेतु एक दिवसीय रोजगार मेले का आयोजन कर सहज एवं सरल माध्यम / प्लेटफार्म उपलब्ध कराया गया। रोजगार मेले के दौरान कुल 1811 युवाओं को रोजगार मिला।

जिला कलेक्टर खैरथल-तिजारा किशोर कुमार में रोजगार मेले का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने सभी नियोक्तागण से स्टाल टू स्टाल सम्पर्क कर नियुक्ति प्रक्रिया, वेतन, नियुक्ति संख्या की सम्पूर्ण जानकारी प्राप्त की तथा रोजगार विभाग के अधिकारियों आवश्यक दिशा निर्देश प्रदान किये। जिला कलेक्टर ने आगामी 30 दिवस में सम्पूर्ण मेला प्रक्रिया का फालों-अप कर इसमें स्वरोजगार, उद्यमिता एवं अन्तिम चयन पर विशेष ध्यान देने पर बल दिया।

इस शिविर में लगभग 2000 युवक युवतियों ने भाग लिया जिसमें प्रमुख रूप से आईटीआई, 10वी, 12वी, डिप्लोमा, बी टेक एवं स्नातक योग्यता धारक उपस्थित रहें। इस आयोजन में भिवाडी, नीमराणा, अलवर, बावल, मानेसर की 45 कम्पनियों में 2530 वेकेंसी के साथ निर्माण, होटल्स, एफएमसीजी, सिक्योरिटरी फार्मा सेक्टर में विभिन्न कंपनियों रोजगार मेले में आई तथा सभी कम्पनियों में 1000- 25000 के मध्य मासिक वेतन के अवसर उपलब्ध रहे।

शिविर में 1811 युवाओं का प्रारम्भिक चयन किया गया तथा 751 युवाओं का मौके पर ही अंतिम चयन किया गया। रोजगार मेला में युवाओं ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लेकर विभिन्न कंपनियों में रोजगार प्राप्त किया। नियुक्ति प्राप्त कर्ता में 16 युवाओं को होण्डा कार लि. टपूकड़ा, 127 का होण्डा स्कूटर टपूकड़ा, प्रॉक्टर एण्ड गेम्बल ने 30, लघुमैक्स भिवाडी ने 131, पुखराज हेल्थ केयर ने 52, संघार टेक्नालॉजी भिवाडी ने 88, लघु उद्योग भारती ने 96, कांसा ब्लॉका ने 50, लेसंकार्ट ने 38, स्पार्क मिण्डा ने 40 एवं ओम एन्टरप्राइजेज ने 356 युवाओं का चयन किया। शिविर के प्रारम्भिक सत्र में मुख्य कार्यकारी अधिकारी बीडा भिवाडी अतुल प्रकाश द्वारा निरीक्षण किया गया। शिविर के प्रभारी उपखण्ड अधिकारी तिजारा संजीव वर्मा रहें।

शिविर के दौरान औ.प्र. संस्थान की तरफ से संजय पटेल, मनोज जांगिड, अजीत कुमार, राजेन्द्र जी, जीएमडीआईसी सुजीत सिंह खोरिया, तहसीलदार शैतान सिंह उपस्थित रहकर व्यवस्थाओं को संभाला। रोजगार कार्यालय से सहायक निदेशक बाबुलाल, विनोद, सत्यवीर एवं गणेश, राघव आदि उपस्थित रहे।

Viyasmani Tripathi

Cheif editor

Related Articles

Back to top button